नगर पंचायत लखनपुर पुलिस थाना में शबे बरात व होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई

A peace committee meeting was held in Lakhanpur police station regarding Shabe Barat and Holi festival.

नगर पंचायत लखनपुर पुलिस थाना में शबे बरात व होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई
नगर पंचायत लखनपुर पुलिस थाना में शबे बरात व होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई

लखनपुर - जहां मुख्य रूप से एसडीएम शिवानी जयसवाल के द्वारा बताया गया कि होली का त्यौहार शांति पूर्वक मनाया जाए हुड़दंग करने वाले व संरक्षण देने वाले के ऊपर कार्रवाई की जाएगी तथा गाड़ियों का आवाज साइलेंसर निकाल कर चलाना वह मुखौटा लगाना भी प्रतिबंधित रहेगी गाइडलाइन एवं नियम पालन करने के बारे में बताया गया मुस्लिम समाज शबे बरात त्यौहार के बारे में मिलाद शरीफ व रात भर जागने की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने की बात गई एसडीएम शिवानी जयसवाल के द्वारा मुस्लिम समाज के द्वारा भी शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की समझाइश दी गई जिसमें मुख्य रुप से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता के द्वारा बताया गया कि यहां हर साल मुस्लिम व हिंदुओं का त्यौहार भाईचारे व शांतिपूर्वक मनाया जाता है और इस बार भी मनाएंगे वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र पांडे सुनील अग्रवाल सचिन अग्रवाल मनोज अग्रवाल आलोक गुप्ता सौरभ अग्रवाल लवी अग्रवाल पार्षद अमित बारी तैयब नूर मुजीब खान एल्डरमैन शराफत अली ताहिर नूर फिरदोस खान समीम खान दिनेश बारी प्रिंस सोनी मुन्ना पांडे नसरत अली रुस्तम खान इमरान अंसारी महफूज हैदर व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ..