पीजी कॉलेज में थिंक बी कार्यशाला का आयोजन

पीजी कॉलेज में थिंक बी कार्यशाला का आयोजन

जगदलपुर। शासकीय काकतीय सनातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर के इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा दिनांक 23.02.2022 को छात्रों को स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने में मदद करने हेतु जिला प्रशासन के उपक्रम थिंक बी के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्येश्य छात्रों के मध्य व्यावसायिक नवाचार के द्वारा स्टार्टअप करने के लिए प्रेरित करना है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह, विशिष्ठ अतिथि के रूप में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. हिमांशु अग्रवाल, थिंक बी के नोडल अधिकारी अजय देवांगन तथा MGNF फेलो श्री अभिषेक चंद्राकर उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. विजयलक्ष्मी ने की तथा कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के थिंक बी रिसोर्स काउंसलर डॉ. सनत कुमार साहू ने किया।

कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. इसके पश्चात पुष्पगुच्छ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

प्राचार्य डॉ. विजयलक्ष्मी ने महाविद्यालय में छात्रों हेतु चलाये जा रहे इन्क्यूबेशन सेंटर के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बस्तर में छात्रों के अन्दर प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसको निखारने की आवश्यकता है. महाविद्यालय द्वारा छात्रों के उन्मुखीकरण के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन किये जाते रहे हैं।

सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह ने थिंक बी के महत्त्व को रेखांकित करते हुए छात्रों से संविधान में वर्णित साइंटिफिक टेम्पर को विकसित करने को कहा. उन्होंने कहा कि एक अच्छा आईडिया किसी भी स्टार्टअप का आधार बिंदु होता है और ये आईडिया किसी भी विषय के छात्रों के मन में आ सकता है. थिंक बी का उद्देश्य उस आईडिया को मूर्त रूप देने हेतु सहयोग प्रदान करना है. उन्होंने कहा की छात्रों को कैलकुलेटिव रिस्क लेने की आवश्यकता है जहाँ कम रिस्क के साथ अधिकतम लाभ अर्जित हो।

अभिषेक चंद्राकर ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा थिंक बी की कार्यप्रणाली को छात्रों को समझाया. उन्होंने बताया कि थिंक बी द्वारा छात्रों के आईडिया के आधार पर फंडिंग, गाइडेंस, मेंटरशिप तथा सहयोग प्रदान किया जाता है. इस योजना से आईआईएम रायपुर, आई आई आई टी नया रायपुर, हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी तथा टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस द्वारा इसमें सहयोग दिया जाता है।

प्रो. हिमांशु अग्रवाल ने छात्रों को हमारे जीवन में किये जा रहे दैनिक उपयोगी वस्तुओं के उदाहरण द्वारा स्टार्टअप के महत्त्व को रेखांकित किया. उन्होंने देश में हुए बड़े बड़े स्टार्टअप के पीछे की कहानी द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया।

इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्रा भूमिका साहा द्वारा थिंक बी के सहयोग से किये गये स्टार्टअप “डांस विथ भूमिका” की जानकारी छात्रों को प्रदान की गयी. इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों के समक्ष एक स्टार्टअप आईडिया ‘वन-लैप’ की प्रस्तुति दी गयी जिसकी सराहना विशेषज्ञों ने की।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. हंसराज राहंगडाले ने किया, धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. विमल रात्रे ने किया. इस अवसर पर प्रो. बीएन सिन्हा, प्रो. एएस झा, प्रो. अभिषेक बाजपाई, डॉ. मो. शोएब अंसारी, प्रो. घनश्याम ठाकुर, प्रो. एफआर साहू, प्रो. सीएल सिदार, प्रो. सचिन सिंह राजपूत, प्रो. पूजा गुप्ता, प्रो. प्रीति सिंह, प्रो. प्रशांत यादव, प्रो. शीरीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।