छत्तीसगढ़ की डबल इंजन भाजपा की सरकार मे कानून व्यवस्था ख़त्म, हजारो की संख्या मे दंतेवाडा जिले के श्यामगिरी गांव मे मसीही मानने वालों को घरों मे घुस घुस के मारा पीटा गया, पुलिस की गाड़ियों को भी छती पहुंचाया गया, कुछ पुलिस कर्मी भी हुवे घायल, आखिर नक्सली संवेदन शील इलाका मे इतना बड़ा हुवा घटना, जिले के इंटेलिजेंटस आफिसर को बिलकुल नहीं भनक कैसे राज्य मे बना रहेगा कानून सिस्टम बेहद चिंता का विषय - नरेन्द्र भवानी/छ. ग. यु. मंच /कांग्रेसी नेता

छत्तीसगढ़ की डबल इंजन भाजपा की सरकार मे कानून व्यवस्था ख़त्म, हजारो की संख्या मे दंतेवाडा जिले के श्यामगिरी गांव मे मसीही मानने वालों को घरों मे घुस घुस के मारा पीटा गया, पुलिस की गाड़ियों को भी छती पहुंचाया गया, कुछ पुलिस कर्मी भी हुवे घायल, आखिर नक्सली संवेदन शील इलाका मे इतना बड़ा हुवा घटना, जिले के इंटेलिजेंटस आफिसर को बिलकुल नहीं भनक कैसे राज्य मे बना रहेगा कानून सिस्टम बेहद चिंता का विषय - नरेन्द्र भवानी/छ. ग. यु. मंच /कांग्रेसी नेता
छत्तीसगढ़ की डबल इंजन भाजपा की सरकार मे कानून व्यवस्था ख़त्म, हजारो की संख्या मे दंतेवाडा जिले के श्यामगिरी गांव मे मसीही मानने वालों को घरों मे घुस घुस के मारा पीटा गया, पुलिस की गाड़ियों को भी छती पहुंचाया गया, कुछ पुलिस कर्मी भी हुवे घायल, आखिर नक्सली संवेदन शील इलाका मे इतना बड़ा हुवा घटना, जिले के इंटेलिजेंटस आफिसर को बिलकुल नहीं भनक कैसे राज्य मे बना रहेगा कानून सिस्टम बेहद चिंता का विषय - नरेन्द्र भवानी/छ. ग. यु. मंच /कांग्रेसी नेता

छत्तीसगढ़ की डबल इंजन भाजपा की सरकार मे कानून व्यवस्था ख़त्म, हजारो की संख्या मे दंतेवाडा जिले के श्यामगिरी गांव मे मसीही मानने वालों को घरों मे घुस घुस के मारा पीटा गया, पुलिस की गाड़ियों को भी छती पहुंचाया गया, कुछ पुलिस कर्मी भी हुवे घायल, आखिर नक्सली संवेदन शील इलाका मे इतना बड़ा हुवा घटना, जिले के इंटेलिजेंटस आफिसर को बिलकुल नहीं भनक कैसे राज्य मे बना रहेगा कानून सिस्टम बेहद चिंता का विषय - नरेन्द्र भवानी/छ. ग. यु. मंच /कांग्रेसी नेता

दंतेवाडा जिला मे धर्मानतरण के कारण दो पक्ष मे विवाद नहीं बल्की,सिंगल टीम बनाकर हजारो को भड़काकर, बेबस कमजोर महिला पुरुष बच्चों को घरों मे घुसकर मसीही मानने वालों को धर्म आधार बना पीटा गया, भाजपा की सरकार अब संविधान राज नहीं बल्की धर्म को आधार बना गुंडाराज चल रहा हैं, आखिर यह कौन सा धर्म हैं जो लोगो जान लेवा हमला करना सीखा रहा हैं, यह जांच का विषय, जल्द ही ऐसे घटनाओ पर अंकुश लगाने की पहल होगी नहीं तो भविष्य मे मनीपुर टू की घटना होना तय और यह किसी भी वर्ग हित के लिए ठीक नहीं - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच /कांग्रेसी नेता

दीपावली के पावन पर्व पर धर्म को आधार बना निहत्ते बेबस कमजोर महिला पुरुष बच्चों पर, भीड़ नें किया जान लेवा हमला आखिर कौन सा धर्म ऐसे काम करने को कहता हैं, कानून हैं, थाना हैं, प्रक्रिया को नहीं मानना गैर कानूनी काम, छत्तीसगढ़ मे कानून व्यवस्था ख़त्म खुले आम धर्म को आधार बना चल रहा हैं गुंडा गर्दी, ऐसा होना किसी भी वर्ग हित हेतू सही नहीं - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के चीफ व कांग्रेस के नेता नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया हैं की दिनांक 30 अक्टूबर को दंतेवाडा जिले के श्यामगिरी गांव मे सुबह से ही कई लोग भीड़ की रूप जमा होना शुरू किये, गांव मे निवासरत मसीही मानने वालों को गांव के अंदर रोका गया एक प्रकार से कैदी बनाए जैसा कृत्य किया गया, जिसमे शामिल महिला बच्चे व पुरुष एवं बुजुर्ग शामिल हैं, और फिर सभी को बेदम मारा पीटा गया, कुछ घरों को साबल के साथ तोड़ा फोडा गया, दोपहर के आस पास पुलिस की फ़ोर्स पहुंच पाई किन्तु भीड़ नें पुलिस को अंदर जाने मे रोकने का सफल प्रयास भी किये और भीड़ की शक्ल मे आए दबंगो नें निहत्ते मसीही मानने वाले बच्चे, महिला, पुरुष बुजुर्गो के साथ अधमरा करने की स्थिति तक मार पीट किया गया एक महिला जिसका नाम रामबती हैं उसके गले मे दबाकर तोड़ने का प्रयास करते हुवे उसके हाथो मे भी वार किया गया अस्पताल मे मुलाक़ात के समय वह महिला अपना हाथ तक नहीं हिला पा रही थी कमर के निचे पूरा शुन हैं तीन अन्य भी सीरीयस कंडीशन मे रहें, बाकि 11 लोग जनरल वार्ड मे थे जिनके साथ भी लात डंडा घुसो के साथ मारा पीटा गया।

भवानी नें आगे कहा हैं की यह घटना अचानक होना बिलकुल पचने लायक विषय नहीं हैं, हजारो की भीड़ का जमा होजाना और जिले के पुलिस इंटेलिजेंट्स को खबर भनक तक नहीं यह कैसा कानून  पुलिसीया व्यवस्था जो इलाके के लोगो की रक्षा तक नहीं कर पा रहें हैं और इतना बड़ा घटना हों जा रहा हैं, जबकि इस घटना मे कुछ पुलिस कर्मी को भी चोंटे आई उनकी सरकारी गाड़ियों को भी छती पहुंचाया गया, आखिर यह सब घटना का हों जाना और आगे बड़ी घटना को अंजाम देने जैसा विषयक हों सकता हैं सरकार नारायणपुर हुवा दंगा से सबक सीखे इस घटना को धर्मानतरण कारण बता अपनी नाकामी नहीं छुपा सकती।

भवानी नें आगे कहा की श्यामगिरी गांव मे हुवा यह घटना गैर कानूनी कृत्य, पुलिस प्रशासन को इतना बड़ा घटना का बिलकुल जानकारी नहीं होना तत्काल थाना के प्रभारी व जिले के एस पी को सस्पेंड कर देना चाहिए, जिले मे ऐसे नाजुक और गंभीर विषय पर तेज रहने की जरूरत तो वहीं इलाका को शांत रखने की जिम्मेदारी लेने वाले आफिसर इतना टेंशन फ्री रहेंगे तो कैसा कानून व्यवस्था मैनेज़ करेंगे बेहद दुःखद घटना लगभग 14 लोग अस्पताल मे एडमिट हैं, एक का घर तोड़ा फोडा गया हैं, घरों मे सामानो जानवरो व खेतो का कितना नुलसान हुवा होगा यह नुकसान वह अलग आखिर भाजपा की सरकार मे धर्म को आधार बना क्यूँ लोग कानून को हाथ मे लेकर, तालीबानी सोच जैसे रख के घटना को अंजाम दे रहें हैं, क्या मानवाता और धर यही हैं।