प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शतप्रतिशत पूति करें एवं रासायनिक उर्वरक की कमी न हो

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शतप्रतिशत पूति करें एवं रासायनिक उर्वरक की कमी न हो
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शतप्रतिशत पूति करें एवं रासायनिक उर्वरक की कमी न हो

रायपुर

आज दिनांक 05.07.2024 को कृषि स्थायी समिति की बैठक दोपहर 2.00 बजे से पशुपालन विभाग के सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें माननीय सभापति कृषि स्थायी समिति श्री राजू शर्मा, माननीय सदस्य श्री माखन कुर्रे, उप संचालक कृषि श्री आर.के.कश्यप, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, जिला सहकारी बैंक, जिला विपणन अधिकारी के जिला अधिकारी एवं बीज प्रक्रिया प्रभारी जोरा/अभनपुर उपस्थित रहे। माननीय सभापति द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शतप्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिये गये। जिले के समस्त प्राथमिक सहकारी समिति में रासायनिक उर्वरक की कमी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। वर्तमान में 161800 हे. फसल क्षेत्राच्छादन लक्ष्य के विरूद्ध 68500 हे. में फसल बोनी हो चुकी है जो कि लक्ष्य का 42ः है। माननीय सभापति द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत सिलपट्टी, ग्राम हथबंद, विकासखंड तिल्दा के कृषक श्री गजेन्द्र कुमार वर्मा, कृषक श्री सत्रुघन साहू एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा शिकायत किया गया कि सहकारी समिति टंडवा से बीज का उठाव किया गया है जो कि बोनी पश्चात अंकुरण न होने से मुआवजा प्रदाय करने की मांग की गई है। उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि बोनी पश्चात अंकुरण नहीं होने की शिकायत के विरूद्ध जांच करने हेतु कृषि वैज्ञानिक सहित 05 कृषि अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। तत्पश्चात नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जावेगी। निर्देश दिये गये कि सहकारी समिति में भण्डारित समस्त फसल बीज का शतप्रतिशत उठाव सुनिश्चित करावें, कोई भी बीज सहकारी समिति में शेष न रहे। बीज के परीक्षण हेतु बीज इंसपेक्टर द्वारा बीज नमूना परीक्षण कराकर कृषकों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज का वितरण किया जावे। इसी प्रकार रासायनिक उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि की गुणवत्ता की भी जांच करायी जावे जिससे कृषकों को उच्च गुणवत्ता के खाद एवं बीज प्राप्त हो सके।