सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने किया वृद्धि मार्ट का शुभारंभ.... वृद्धि मार्ट पर सस्ती और प्रिंट रेट से कम दर पर उपलब्ध होने से आमजनों को मिलेगी महंगाई से काफी राहत - हरीश कवासी

सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने किया वृद्धि मार्ट का शुभारंभ.... वृद्धि मार्ट पर सस्ती और प्रिंट रेट से कम दर पर उपलब्ध होने से आमजनों को मिलेगी महंगाई से काफी राहत - हरीश कवासी

दोरनापाल - वृद्धि मार्ट का शुभारंभ करने दोरनापाल पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, ग्रामीण क्षेत्र में एक ही छत के नीचे आवश्यकता की सभी वस्तुएं सस्ती दरों एवं गुणवत्ता वाली आमजन तक पहुंचाने के उद‌्‌देश्य से खोली गई इस मार्ट पर राशन समान से लेकर दैनिक उपयोग की समस्त समान उपलब्ध होंगी सभी सामानों पर प्रिंट रेट से कम दर पर उपलब्ध होगी सारी वस्तुएं ।

वृद्धि मार्ट के खुलने से अब ग्राहकों को दुकानों के सामने सामान लेने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना नहीं पड़ेगा ।

एक ही छत के नीचे जरूरत की हर सामान मिलेगी।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने मार्ट का शुभारंभ करने के पश्चात मार्ट से घर के लिए समान खरीदते वक्त कहा की इस महंगाई के दौर में वृद्धि मार्ट के खुलेने से सस्ता और प्रिंट रेट से भी कम दर पर समान उपलब्ध होगा सारा सामान जिससे यहां के आमजनों को इस महंगाई के दौर में काफी रिहायत मिलेगी ।

इस दौरान दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता माड़वी और कोंटा जनपद उपाध्यक्ष ने भी अपने घर के लिए समान खरीदा और मार्ट खुलने को लेकर खुशी जाहिर की