CG:अवधेश पटेल बने पुनःप्राईवेट स्कूल एसोसिएशन बेमेतरा के जिला अध्यक्ष...सभी संचालकों ने किए कलेक्टर पी एस एल्मा से सौजन्य भेंट..एसोसिएशन की गतिविधियों से कराया अवगत

CG:अवधेश पटेल बने पुनःप्राईवेट स्कूल एसोसिएशन बेमेतरा के जिला अध्यक्ष...सभी संचालकों ने किए कलेक्टर  पी एस एल्मा से सौजन्य भेंट..एसोसिएशन की गतिविधियों से कराया अवगत
CG:अवधेश पटेल बने पुनःप्राईवेट स्कूल एसोसिएशन बेमेतरा के जिला अध्यक्ष...सभी संचालकों ने किए कलेक्टर पी एस एल्मा से सौजन्य भेंट..एसोसिएशन की गतिविधियों से कराया अवगत

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:निजी विद्यालय केवल बेमेतरा जिला ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राज्य व राष्ट्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की रीढ है। जो शासन के सभी नियमों का विधिवत पालन करते हुए अपने जिम्मेदारी का निवर्हन भली -भाॅति कर रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु बेमेतरा जिले में निजी विद्यालय संघ का 3 वर्ष पूर्व गठन हुआ था। समाधान महाविद्यालय में जिले के सभी निजी विद्यालय संचालको की बैठक हुई जिसमें सवर्सम्मति से पूर्व कायर्कारिणी सदस्यों के कार्यकाल को आगामी 2 वर्ष के लिये बढ़ाया गया। जिसमें संघ के संरक्षक दीपक अरोरा,एलंस पब्लिक स्कूल,अलका तिवारी, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल ,व अंशुल शर्मा, एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल एवम सवर्सम्मति से अवधेश पटेल को अध्यक्ष, रामकुमार भारती को सचिव व वसीम खान को कोषाध्यक्ष चुना गया। आशीष सिंघानिया, राजेशधर दीवान , दीपा तिवारी को उपाध्यक्ष ,योगेश बागरेचा को सहसचिव, वीरेन्द्र जायसवाल ,आनंद शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य व मृदु महाजन, लोकेश राठी को सलाहकार सदस्य चुना गया। सभी ने समस्त पदाधिकारियों एवं अध्यक्ष को बधाई दिये।*

एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश पटेल ने बताया कि यह संगठन पिछले 3 वर्षों से शैक्षिक गुणवत्ता के लिये प्रयासरत है। पिछले वर्षों में एसोसिएशन द्वारा कई सकारात्मक कार्य किये गये कोरोनाकाल में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया गया, निःशुल्क काढ़ा वितरण किया गया एवं 10वीं, 12वीं के प्रतिभावान विद्याथिर्यों को सम्मानित किया गया। प्राइवेट एवं शासकीय विद्यालयों के श्रेष्ठ शिक्षकों एवं समाज के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों के हितों के संरक्षण एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यकतानुसार मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, शिक्षासचिव, कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को मिलकर, ज्ञापन देकर इसका निराकरण का प्रयास किया गया। इस तरह की शिक्षाप्रद रचनात्मक गतिविधियाँ आगामी समय में भी जारी रहेगी।
साथ ही प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसियेशन बेमेतरा के बैठक में जिले के कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा जी से सभी सदस्यों ने भेंट किया। बैठक में बेमेतरा जिले प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसियेशन के सदस्यों पदाधिकारियों सहित लगभग २५ स्कूल के संस्था प्रमुख के साथ मुख्य रूप से अविनाश तिवारी, वसीम खान,रामकुमार भारती, टी.एल. श्रीवास्तव, उत्तम कुमार, राजेश धर दीवान, बी.एस. द्विवेदी, किशोर राजपूत, भीमराव वारे, जितेंद्र मिश्रा, दिलहरण साहू, अनिश सोनी, विरेन्द्र जायसवाल, रेवाराम पाल  सहित अधिकांश संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।*