कोविड निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही.. कलेक्टर ने ली समय सीमा बैठक... विभागीय कार्योें में तेजी लाने के दिए निर्देश...

कोविड निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही.. कलेक्टर ने ली समय सीमा बैठक... विभागीय कार्योें में तेजी लाने के दिए निर्देश...

सुकमा 27 मई 2021 -सुकमा जिले में समस्त प्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को शाम 6ः00 बजे तक संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। किसी भी दुकान संचालक, दुकानदार, सब्जी विक्रेता या किसी व्यक्ति द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिले में अप्रैल माह से लाॅकडाउन के कारण अब अनलाॅक होने पर बाजारों में भीड़ की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए सभी नोडल अधिकारी ज्यादा मुस्तैदी से कार्य करें। आज कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने समय सीमा बैठक में कोविड ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियों को जिले में कोविड के नियंत्रण के लिए और भी सजग होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जन की जरुरतों को ध्यान में रखकर प्रतिष्ठानों के संचालन की अनुमति दी गई है, किन्तु अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में जरुरी है कि दुकानदारों एवं आम जन द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग तथा अन्य सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रुप से पालन किया जाए। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

 कलेक्टर श्री नंदनवार ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अयोजित समय सीमा बैठक में संक्षिप्त रुप में विभागीय कार्योे के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना ड्यूटी के साथ अपने कार्यालयीन कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ संपादित करने निर्देशित किया। मातृत्व वंदना योनजा अंतर्गत ऐसी महिलाएं जिनके बैंक खाते नहीं हैं, तत्काल उनके खाते खुलवाने के निर्देश दिए। तेंदूपत्ता संग्राहकों को राशि भुगतान, गोठानांे में वर्मीखाद निर्माण आदि की जानकारी ली। कोण्टा में सुचारु ढंग पीडीएस संचालन के निर्देश देते हुए उन्होंने खाद्यान भण्डारण के साथ ही तत्काल वितरण सुनिश्चित करने को कहा। आगामी बरसात के मद्देनजर प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी संसाधनों और बारीश के दौरान होने वाली बिमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया इत्यादी की दवाएं पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक करने के निर्देश दिए ताकि आपदा की स्थिति में आम जन को त्वरित सहायता एवं स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके। इसके साथ ही सर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नालियों की साफ-सफाई पर जोर देने के निर्देश किए जिससे बरसात के दौरान पानी की निकासी की व्यवस्था हो।