गायत्री परिवार के परिजनो द्वारा चलाये जा रहे सप्त ऋषि आश्रमों में सवालाख गायत्री महामत्र जप

गायत्री परिवार के परिजनो द्वारा चलाये जा रहे सप्त ऋषि आश्रमों में  सवालाख गायत्री महामत्र जप
गायत्री परिवार के परिजनो द्वारा चलाये जा रहे सप्त ऋषि आश्रमों में सवालाख गायत्री महामत्र जप

छत्तीसगढ़ धमतरी....नगरी ब्लाक के गायत्री परिवार के परिजनों के द्वारा चलाए जा रहे सप्त ऋषि आश्रम मुकुंदपुर में रखा गया था जिसमे झमाझम बारिस के बावजूद लगभग 100 भाई बहन साधको द्वारा 1,40000 ( एकलाख चालीस हजार ) गायत्री महामंत्र का जप किया गया इस अनुष्ठान में खास बात यह रहता है कि बोराई क्षेत्र के परिजन बडे जोखिम उठाकर आते है क्योकि थोडा अधिक बारिस होने पर दो नही में बाढ आ जाता है जोबोराई क्षेत्र के परिजनों को परेशानी कारण बनता है फिर भी गुरुदेव के कार्य को सम्पन्न करने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते है ।सवालाख गायत्रीमहामंत्र जप अनुष्ठान का यह 8 वां स्थान था अभी जो प्रथम चरण का समय सारणी बना है उसमें दो स्थान शेष है अगला कार्यक्रम कुंम्भज ऋषि आश्रम डोगरीपारा सिहावा एवं अंतिम में मां शीतला शक्तिपीठ सिहावा में 28.8.2022 सम्पन्न को सम्पन्न होगा...

    अनुष्ठान के बाद दो कुण्डीय यज्ञ सम्पन्न हुआ यज्ञ को चित्रभानु तेजस एवं रविशंकर सोन ने गीत संगीत के माध्यम से संचालन किये पश्चात् गोष्ठी सम्पन्न हुआ।गोष्ठी मे सभी हीरक मंडल के मंडल दल अध्यक्षों द्वारा अपने मंडल में चलाये जा रहे गतिविधियों के बारे मे प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें 1. बाल संस्कार शाला- 24

2. वृक्षारोपण - 685

3. साप्ताहिक गोष्ठी - 2

4. साप्ताहिक दीपयज्ञ- 5 

5. अन्न घट स्थापना -923

6. एक कुण्डीय गायत्री महा 

      यज्ञ - 2

7. पुंसवन संस्कार - 3

           इस तरह सभी मंडलों में कार्यक्रम चल रहा है,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के धमतरी जिला सचिव के रूप में नवनियुक्त परम आदरणीय एल. एस. यादव सर का भी उपस्थिति रहा उन्होने धमतरी जिला में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भागीदारी विद्यार्थियों का लक्ष्य 5000 बताया । एवं उपस्थित परिजनों का उत्साह वर्धन करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया ।

   कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमेशकुमार सार्वा, श्रीमती रामकुंवर सार्वा,गायत्री बोदले, सुरेश साहू, बलराम कंचन, तुकाराम साहू, घनेश्वर साहू, मदन सेन, रामसुंदर साहू,रामजी बोदले, टेमन कश्यप, लखन लाल साहू, धर्मेन्द्र साहू, हरक साहू, लीलम्बर साहू, मिश्री साहू,रतिराम सामरथ, सोफसिंग साहू, सुखनाथ नेताम, अमरसिंह मरकाम, उमेंद ध्रुव, जागेश्वर ध्रुव, भुनेश्वर नागवंशी, शेखर कुंजाम, ओमप्रकाश नागवंशी, शिवकुमार सरोज,अशोक मरकाम, विश्राम मरकाम, विमल सलाम, कृष्णा मरकाम, शिवनाय मंडावी, शशिकल्प बैरागी, रिकेश्वरी साहू,तीरथ साहू,साधना अग्रवाल, पुष्पा निषाद, चन्द्रकला कश्यप, कविता देवांगन, धारणी कश्यप, बसंत चंद्रवंशी, ललीता कुंजाम, किरण साहू,पार्वती सरोज, विमला नरकाम, जागेश्वरी सलाम, रूखमणी साहू अनेक भाई बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रहा है ।