मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के नेतृत्व में चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करने रेल प्रबंधक को कुंभकर्णी नींद से जगाने बिलासपुर डीआरएम कार्यालय के सामने समर्थकों के साथ किया घेराव व विशाल धरना प्रदर्शन....देखे PHOTO.....




........
रिपोर्ट:- अरमान हथगेन बिलासपुर। चिरमिरी शहर से संचालित होने वाली समस्त ट्रेनों को पुनः चालू करने मंगलवार को मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल के नेतृत्व में चिरमिरी नगरपालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, झगराखाण्ड नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, मनेन्द्रगढ़ ब्लाक अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष खड़गवां मनोज साहू, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नीता डे, व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई नगरपालिक निगम के जनप्रतिनिधिगण व समस्त कांग्रेसजन के साथ बिलासपुर डीआरएम ऑफिस का घेराव करने के लिए चिरमिरी/मनेंद्रगढ़ के विभिन्न नागरिकों सामाजिक संगठनों नेताओं के साथ विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।
आपको बता दे कि विगत 02 वर्षों से कोविड महामारी के कारण चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेनों को रेल मंत्रालय द्वारा बंद कर दिया गया है, लेकिन कोविड 19 संक्रमण व वेक्सीनेशन होने के बावजूद भी ट्रेनों को आज पर्यंत तक चालू नही किया गया। जिससे क्षेत्र के नागरिकों को काफ़ी असुविधा व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने क्षेत्र के नागरिकों को हो रहे रेल यात्रा में असुविधा को देखते हुए गंभीरता से लेकर लगातार रेल प्रबंधक को पत्राचार किया गया बावजूद प्रबंधक के कान में जू तक नही चला जिसके कारण आज यह घेराव व धरना प्रदर्शन करना पड़ा.।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि केंद्र की गूंगी, बहरी भाजपा की सरकार नही चाहती है ट्रेन फिऱ से चालू हो उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने भी आज तक ट्रेनों को शुरू करने के लिए रेल मंत्रालय या रेल मंडल के अधिकारियों से कभी कोई चर्चा भी नही की.।।
लगभग 02 घण्टे से ज्यादा समय तक धरना प्रदर्शन व डीआरएम कार्यालय का घेराव पाश्चात रेल्वे के डीआरएम से विधायक डॉ. विनय ने निगम महापौर कंचन जायसवाल, व अपने साथ आये जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की, चर्चा के बाद उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान अधिकारियों ने कहा कि वे हमारी मांगों को अपने उच्चधिकारियों तक रखेंगे औऱ जो भी निर्णय होगा अतिशीघ्र उससे अगवत कराएंगे।
विधायक डॉ. विनय ने अधिकारियों से पूछा कि क्या केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कभी आपसे इस विषय मे चर्चा की है अधिकारियों ने कहा अभी तक उनके द्वारा की भी प्रकार की चर्चा नही की गई हैं।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि मैं आप सभी साथियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि यदि जल्द ही ट्रेनों को चालू नही किया गया तो आने वाले समय मे हम मोदी, अम्बानी, अदानी के कोल ब्लॉक की ट्रेन को रोकेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी रेल्वे प्रबंधक की होगी।
इन दौरान समस्त कांग्रेसजनों क्षेत्र के नागरिक बंधुओ की सहभागिता रही।