CG:बेमेतरा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल ... 15 दिनों से निरंतर हड़ताल जारी 06 सूत्रीय मांगों पर डटे

CG:बेमेतरा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल ... 15 दिनों से निरंतर हड़ताल जारी 06  सूत्रीय मांगों पर डटे
CG:बेमेतरा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल ... 15 दिनों से निरंतर हड़ताल जारी 06 सूत्रीय मांगों पर डटे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में छ.ग.जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ  जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में बेमेतरा तहसील कार्यालय के सामने 15 दिनों से 06 सुत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल पर है जहां अब  धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक  रैली निकालने वाले है जहां सुचना पत्र एवं अनुमति के लिए कलेक्टर, ADM, SDM को ज्ञापन सौंपे है  ...आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं  जिले  के कचहरी चौक पर 15  दिनों से अपनी 06  सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का कहना है कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी