PHOTO: आरपी सिंह को ED दफ्तर ले जाने के दौरान संसदीय सचिव के साथ कांग्रेसियों ने घेरा,ईडी के अफसरों से हुई तीखी नोंकझोंक…देखे तस्वीरें..

छत्तीसगढ़ के कई बड़े कांग्रेस नेताओं के घर सोमवार तड़के से चल रही छापेमारी के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आरपी सिंह को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पचपेड़ी नाका स्थित दफ्तर ले गई. PHOTO: While taking RP Singh to the ED office, Congressmen surrounded him along with the parliamentary secretary

PHOTO: आरपी सिंह को ED दफ्तर ले जाने के दौरान संसदीय सचिव के साथ कांग्रेसियों ने घेरा,ईडी के अफसरों से हुई तीखी नोंकझोंक…देखे तस्वीरें..
PHOTO: आरपी सिंह को ED दफ्तर ले जाने के दौरान संसदीय सचिव के साथ कांग्रेसियों ने घेरा,ईडी के अफसरों से हुई तीखी नोंकझोंक…देखे तस्वीरें..

PHOTO: While taking RP Singh to the ED office

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई बड़े कांग्रेस नेताओं के घर सोमवार तड़के से चल रही छापेमारी के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आरपी सिंह को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पचपेड़ी नाका स्थित दफ्तर ले गई. हालांकि विधायक विकास उपाध्याय के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरपी को लेकर जाने का विरोध किया. काफी देर तक ईडी टीम को घेरकर रखा.

B4-D986-BF-4-A70-4758-9-A35-A71-CE5889-A86
0-BC120-EA-D33-C-4-F51-BC10-787-AD58767-B6
FDF8-A13-D-19-ED-4920-A2-BA-5-D8220-A7-A944
AF640-A53-3-C82-4-B9-D-BCF1-729-CDBF18837
84-BFA1-CB-B9-D5-4156-9032-661-FFDD05364
 

ईडी अफसरों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोंकझोंक हो गयी। ईडी के अधिकारी आरपी सिंह को लेकर पूछताछ के लिए जाना चाहती थी। जिसके बाद विधायक विकास उपाध्याय समर्थकों के साथ रास्ता रोककर खड़े हो गये।

काफी नोंकझोंक के बाद ईडी अफसर जबरदस्ती आरपी सिंह को ले गये तो साथ में विधायक विकास उपाध्याय भी समर्थकों के साथ पीछे पीछे चल दिये। लंबी पूछताछ के बाद भी आरपी सिंह को नहीं छोड़े जाने पर कांग्रेसी नाराज हैं। बहस और धक्का-मुक्की के बावजूद आरपी सिंह को ED टीम भीड़ से निकालने में सफल हुई।