CG ब्रेकिंग : विधायक के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में इलाज जारी....
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। सड़क पर छोड़े गए बड़े पत्थरों से फॉलो वाहन टकराई जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई।




कांकेर। केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। सड़क पर छोड़े गए बड़े पत्थरों से फॉलो वाहन टकराई जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई।
इस दुर्घटना में गाड़ी में बैठे दो पुलिस जवानों को चोट आई है। दोनों को भानुप्रतापपुर अस्पताल लाया गया है। वहीं विधायक नीलकंठ टेकाम अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। भानुप्रतापपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि विधायक टेकाम अंतागढ़ से रायपुर जा रहे थे।
भानुप्रतापपुर में कल भी सड़क निर्माण में लापरवाही को लेकर चक्काजाम हुआ था।