CG:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को मिली एक बड़ी सौगात.. पंचायत, शिक्षा,जलसंसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा भुमिपुजन का कार्य संपन्न.... 85 गांव के 18805 परिवार के घर नल कनेक्शर लग जायेगा। इस लगभग 80 हजार परिवार के सदस्यों को शुद्ध जल मुहैया होगा लागत राशि 107 करोड़ से अधिक




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत कुम्हीगुड़ा में समूह जल प्रदाय योजना के तहत करीब 85गांव वाले को मिला बड़ा सौगात...मुख्य अतिथि पंचायत, शिक्षा,जलसंसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे एवं विधायक आशीष छाबड़ा के हाथों हुआ 107 करोड़ से भी ज्यादा राशि का भुमिपुजन
सभा को संबोधित करते हुए पंचायत,जलसंसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कहा की कुम्हीगुड़ा से मेरा पुराना नाता हैं बहुत दिनों बाद आना हुआ और करोड़ों रुपए का आज समूह जल प्रदाय योजना का भुमिपुजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ बहुत जल्द गांवों वालों को शुद्ध पानी मिलेगा विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा की शासन की महत्वाकांक्षी समूह जल प्रदाय योजना शुद्ध पेयजल जिले के बेरला विकास विकासखण्ड के कुम्हीगुड़ा सहित आसपास के 85 गांव के करीब 18805 परिवार को फायदा होगा ,घर-आंगन में नल कनेक्शन लग जायेगा, लगभग80 हजार परिवार के सदस्यों को शुद्ध जल.मुहैया ..जीवनदायिनी साबित होगा भुपेश बघेल मुख्यमंत्री द्वारा विकास छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों का सौगात लगातार मिल रहा है ग्रामीणों को विधायक छाबड़ा ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में पुन:भुपेश बघेल का सरकार बनाना है बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक पुन: बनाना हैं
इस कार्यक्रम में उपस्थित टीआर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,ललित विश्व कर्मा जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,पन्ना लाल जैन,राधे,गगन जैन विनोद कुंजाम,गौरीशंकर शर्मा, संदीप, डोमन मानिकपुरी, सहित कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आर.के, धनंजय सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे आर.के धनंजय अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।