CG:मानव जीवन सत्संग के बिना है व्यर्थ....पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा..लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे श्री छाबड़ा

CG:मानव जीवन सत्संग के बिना है व्यर्थ....पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा..लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे श्री छाबड़ा
CG:मानव जीवन सत्संग के बिना है व्यर्थ....पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा..लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे श्री छाबड़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरभठ्ठा में आयोजित श्री सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव एवं कबीर सामुदायिक भवन लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथी के रूप में आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा हुऐ शामिल.


           सर्वप्रथम सदगुरू कबीर साहब,पंश्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब, गुरु गोसाई डा.भानुप्रताप साहेब जी की श्री चरणों के पुष्प अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना एव 03 लाख रुपए की लागत से निर्मित कबीर सामुदायिक भवन का फीता काट लोकार्पण किए इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि पूर्व में कार्यक्रम में आना हुआ था आप सभी की मांग थी एक बढ़िया  कबीर सामुदायिक भवन का निर्माण होना चाहिए उसके लिए मै जब विधायक था तो 03 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया था आज भव्य कबीर सामुदायिक भवन बनकर तैयार हैं , जिसका आज हम सभी ने फीता काट लोकार्पण किए है भव्य भवन आप सभी को सादर समर्पित है.जिस प्रकार सत्संग के बिना मानव जीवन व्यर्थ है वही श्री सद्गुरु कबीर साहब ने बताए हैं कि हरि भजन, साधु संगत, दया, दीन, उपकार जीवन मे पांच अनमोल रत्न हैं ये गुण हर मानव में होना चाहिए पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहब के बताए सत्य के मार्ग मे चल के हम सभी को अपने मानव जीवन को सफल बनाना है, सद्गुरू कबीर साहब ने मानव जाति के कल्याण के लिए सत्य का मार्ग दिखाया और सद्मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया, इस अवसर पर लुकेष वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, हरीश साहू पूर्व जनपद सदस्य, मनोज शर्मा पार्षद, रावेंद्र वर्मा सरपंच, खोरबहरा साहू, ललित साहू, गोविन्द वर्मा, संदीप साहू,संतोष साहू,विशाल साहू, फेरहा साहू, बुधारू रजक,कुशाल वर्मा,विश्राम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित