CG आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति मामला : फर्स्ट रैंक आने पर भी नहीं हुई नियुक्ति, महिला बाल विकास अधिकारी पर लगे ये गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला....

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति में महिला बाल विकास अधिकारी पर लापरवाही और रिश्वत लेने का आरोप लगा है।

CG आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति मामला : फर्स्ट रैंक आने पर भी नहीं हुई नियुक्ति, महिला बाल विकास अधिकारी पर लगे ये गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला....
CG आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति मामला : फर्स्ट रैंक आने पर भी नहीं हुई नियुक्ति, महिला बाल विकास अधिकारी पर लगे ये गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला....

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति में महिला बाल विकास अधिकारी पर लापरवाही और रिश्वत लेने का आरोप लगा है। सूरजपुर के भैयाथान विकासखंड के धरतीपारा में महिला बाल विकास ने मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए विज्ञापन निकाला था। जिसपर एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाया है कि उसका फर्स्ट रैंक होने पर भी नियुक्ति नहीं की गई।

जानकारी के अनुसार, अभ्यार्थी ने महिला बाल विकास अधिकारी पर लापरवाही और रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। अभ्यर्थी का कहना है कि उसका फर्स्ट रैंक आया था पर जाति प्रमाण पत्र देर से जमा करने की वजह से उसकी जगह किसी और को नियुक्त कर लिया गया। वहीं जिसकी नियुक्ति की गई है उसका अस्थाई जाति प्रमाण पत्र जमा है। इतना ही नहीं अभ्यर्थी ने अधिकारी पर पैसे के लेनदेन का भी आरोप लगाया है।

वहीं इस मामले में जिला महिला बाल विकास अधिकारी चंद्र बेस सिंह सिसोदिया ने कहा कि इस मामले के लिए जांच टीम गठित की गई है। जांच के बाद गलती पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अब देखना ये होगा कि मामले में जिम्मेदार अधिकारी पर कब तक कार्रवाई हो पाती है। या फिर इसी तरह से अव्वल छात्र भ्रष्टाचार का शिकार होते रहेंगे।