उदयपुर आदिवासी क्षेत्र पेंडरखी के प्राथमिक शाला में बच्चो को स्वेटर वितरण कर माननीय विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल जी की धर्मपत्नी द्वारा नए वर्ष की अग्रिम बधाई दिया गया।
By distributing sweaters to the children in the primary school of Pendarkhi tribal area of Udaipur. New Year greetings were given in advance by the wife of Honorable MLA Ambikapur Shri Rajesh Aggarwal.




विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर पेंडरीखी में आयोजित हुआ
उदयपुर - उदयपुर मंडल के ग्राम पेंडरखी में माध्यमिक शाला में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय श्री राजेश अग्रवाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी रही वही वरिष्ट अथिति सौरभ अग्रवाल आकृति अग्रवाल, दीपक सिंघल राजकुमार यादव सरस्वती पैकरा ,विजय अग्रवाल ,मनीष बंसल, सावन अग्रवाल विकास यादव परमेश्वर सारथी रमेश यादव रहे श्रीमती सुनीता अग्रवाल एवं अथितियो द्वारा प्राथमिक शाला पेंडरखी के बच्चों को जैकेट दिया जिससे सभी बच्चो को ठंड से काफी राहत मिलेगा
सभी बच्चे काफी खुश और उत्साहित दिखे कुछ दिन पहले सुनील यादव एवं सभी शिक्षकों की टीम ने अपने वेतन से पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चो को स्वेटर दिया था श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी एवम उनका परिवार हमेशा से ही समाज हित में काम करती ही माननीय विधायक अंबिकापुर की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता अग्रवाल एवम अतिथियों का जगह जगह स्वागत हुआ श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी एवम आकृति अग्रवाल द्वारा पूरे स्कूल का जायजा लिया साथ ही बच्चो एवम सभी को नए वर्ष की अग्रिम बधाई दिया सौरभ अग्रवाल ने सभी ग्रामीण जनो को शासन के योजनाओं का लाभ उठाने के साथ कर्मचारी और अधिकारी गढ़ से अपील किया सही तरीके से योजनाओ को लोगो तक पहुंचाए
सौरभ अग्रवाल द्वारा सभी योजनाओं को हर घर पहुंचने के अपील किया गया
साथ ही गांव के सभी वर्ग के लोगो की समस्या सुनी और निर्धारित विभाग को उसे पूरा करने निर्देश दिया एवम जो लोग शिविर में न पहुंच पाए वो जनपद में जाके योजनाओं में पंजीकरण करे और कोई भी परेशानी होने पर संपर्क करे । छत्तीसगढ़ शासन के यशश्वी माननीय मुख्यमंत्री जी एवम अंबिकापुर के माननीय विधायक महोदय श्री राजेश अग्रवाल जी का निवास "लिघे" हैं कहकर सभी का स्वागत किया एवम सभी को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने साथ ही सरगुजा क्लीन स्वीप एवम अंबिकापुर जीतने के लिए सभी को बधाई दिया कार्यक्रम में पंचायत इंस्पेक्टर द्वारा विस्तृतत में सभी योजनाओं के बारे में सभी ग्रहमीन जानो को जानकारी दिया
स्थानीय बच्चो एवं कलाकारों ने कई सारे प्रस्तुति दिया जिन सभी का पुरस्कार देके सम्मान भी किया गया। बच्चो द्वारा सेल्फी मॉडल बनाया था जिसमे सभी अतिथि गढ़ ने भाग लिया देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मैसेज वीडियो के माध्यम से प्रकाशित किया गया सरगुजा में इस यात्रा को बहुत ज्यादा महत्व मिल रहा क्योंकि कई सारी छोटी छोटी समस्या जो पिछले 5 साल में हुआ उसका समाधान बीजेपी सरकार बनते ही होना शुरू हो गया एवं सभी ग्रहमीन लोगो में भरी उत्साह देखने मिला
इस कार्यक्रम में - उदयपुर जनपद के अधिकारी एवम कर्मचारी के साथ शिक्षक ,सुनील यादव,सुगंध सिंह,प्रदीप कुजूर,श्रीमती कामख्या सिंह ,साकेत शर्मा,मंजुला यादव,गोविंद लकड़ा ,विजय यादव,महेश राम, अग्नीत सिंह, सालमोंन केरकेट्टा,बलबीर सिंह,राकेश पाटले,छोटेलाल दास, लक्ष्मीनारायण देवांगन एवम काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।