नगरी पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा आरक्षण को लेकर नगरी ब्लाक मुख्यालय किया गया बंद...अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सोपा...

नगरी पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा आरक्षण को लेकर नगरी ब्लाक मुख्यालय किया गया बंद...अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सोपा...
नगरी पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा आरक्षण को लेकर नगरी ब्लाक मुख्यालय किया गया बंद...अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सोपा...

धमतरी नगरी...पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा आरक्षण को लेकर नगरी ब्लाक मुख्यालय किया गया बंद अपनी मांगों को लेकर राजस्व को सोपा ज्ञापन...आज सोमवार समय सुबह 7 बजे से छ.ग. पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ नगरी सिहावा के तत्वाधान में अपने विभिन्न मांगों को लेकर साउंड सिस्टम के माध्यम से पूरे नगर में अनाउंसमेंट करते हुए नगरी बैंड का आह्वान किया गया जिसके चलते पूर्ण रूप से नगरी बंद रहा...

छ.ग. पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ नगरी सिहावा के तत्वाधान में समस्त समाज के सहयोग से पिछड़ा वर्ग के अधिकार व हितो के मांग का लेकर तहसील स्तरीय मुख्यालय नगरी के बजरंग चौक में सभा का आयोजन किया गया जहां सभी पिछड़ा वर्ग समाज के प्रमुख जन मंच पर उपस्थित थे और अपने उद्बोधन में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की मांग करते हुए जल्द ही पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने की बात कहीं पिछड़े वर्गों की हित की बात करेगा वही देश और छत्तीसगढ़ में राज करेगा का नारा बुलंद करते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि सरकार में बैठे लोग हम पिछले वर्गों को तो तनिक कुछ समझते नहीं है हम भी यहां के मूल निवासी होने के साथ-साथ आज हमारे पिछड़े वर्ग में बहुत सारे समाज आते हैं जो आज अपने कामों को करके द मुश्किल अपना परिवार चलते हैं जिससे पिछड़ा वर्ग का उत्थान संभव नहीं है इसलिए पिछड़े वर्ग को भी 27% आरक्षण दिया जाना चाहिए जो हमारा अधिकार है और साथ में हजारों की संख्या में महिला पुरुष रैली निकालकर नगरी अनुविभागी अधिकारी राजस्व को अपने मांगों का ज्ञापन पत्र सपना के लिए नारा लगाते हुए पहुंचे जहां पर उपस्थित तहसीलदार को राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया...

पिछड़ा वर्ग के प्रमुख मांगे :-(1) पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण तत्काल लागू किया जाये। 

(2) धमतरी जिला से नगरी विखं पांचवी अनुसूची क्षेत्र लगा हुआ है वहां पिछड़ा वर्ग के मूल निवासियों की भागीदारी तत्काल सुनिश्चित की जायें

(3) छत्तीसगढ़ राज्य में पिछड़ा वर्ग जातिगत जनगणना डोर टू डोर तत्काल करायी जाये।

 (4) शासकीय भूमि जो कि सन् 2005 से जितने भी कब्जाधारी है एवं निवासरत पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को वनभूमि पट्टा तत्काल प्रदान किया जायें। इन मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से बंद करते हुए सभा को संबोधित किया गय इस समय उपस्थित थे पुनीत राम साहू अध्यक्ष साहू तहसील समाज नगरी गोवर्धन यादव समाज नगरी अंजोर सिंह निषाद अध्यक्ष तहसील निषाद समाज नगरी वामन देव कौशल अध्यक्ष पटेल समाज नगरी चम्मन लाल निर्मलकर अध्यक्ष निर्मलकर समाज नगरी नंदकिशोर सोनी आलोक सिंह प्रकाश सेन सर्व सेन समाज नगरी नरेंद्र प्रजापति टीकाराम निषाद दिनेश यादव शर्मा यादव समाज तहसील नगरी केशव प्रजापति अंगेश हिरवानी सखाराम साहू अनराज साहू सहदेव राम साहू बृजलाल साहू अमर सिंह पटेल मदन पटेल एवं समस्त पदाधिकारी एवं सामाजिक जान उपस्थित थे