सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक संगठन नगरी के द्वारा स्व. कोमल सिंह सोरी की धर्मपत्नी श्रीमती भूमिजा सोरी को संवेदना पुष्प राशि के स्वरूप में संगठन द्वारा 30000 का चेक प्रदान किया गया...

सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक संगठन नगरी के द्वारा स्व. कोमल सिंह सोरी की धर्मपत्नी श्रीमती भूमिजा सोरी को संवेदना पुष्प राशि के स्वरूप में संगठन द्वारा 30000 का चेक प्रदान किया गया...

नगरी.... दिनांक 6 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को बीआरसी सभा हाल में सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक संगठन नगरी के द्वारा स्व. कोमल सिंह सोरी की धर्मपत्नी श्रीमती भूमिजा सोरी पुत्र नीलगगन सोरी को संवेदना पुष्प राशि के स्वरूप संगठन द्वारा ₹30000 की चेक हमारे विकासखंड के शिक्षा अधिकारी श्री सतीश प्रकाश सिंह सर जी द्वारा प्रदान किया गया एवं सहायक शिक्षक फेडरेशन नगरी के तरफ से हमारे नये शिक्षा अधिकारी महोदय का श्रीफल साल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया ,, इस अवसर पर बी ई ओ साहब ने अपने उद्बोधन में स्व. सोरी सर जी को श्रद्धांजलि और उनके शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए सभी प्रकार की विभागीय सहयोग करने की बात कहे ... साथ ही नगरी ब्लाक के सभी शिक्षकों की किसी भी प्रकार की विभागीय समस्या को त्वरित निराकरण हेतु हमें आश्वस्त किए हैं एवं निकट भविष्य में शिविर के माध्यम निराकरण करने की बात भी कहें साथ ही बी ई ओ सर द्वारा सभा के माध्यम से नगरी ब्लाक को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए सभी शिक्षक साथियों को आह्वान किया तत्पश्चात हमारे ए बी ओ ध्रुव मैडम जी ने भी हमें विभागीय समस्या होने पर लिखित आवेदन देकर निराकरण कराने हेतु आश्वस्त किया एवं स्वर्गीय कोमल सोरी के सुपुत्र नीलगगन सोरी द्वारा हमारे संगठन को इस प्रकार से सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आज के इस कार्यक्रम का संचालन हमारे ब्लॉक सचिव श्री भागवत साहू सर ने किया एवं अध्यक्ष एसबी मिर्जा सर ने भी स्व. मृतात्मा को संगठन की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए संगठन को मजबूत बनाने के संदर्भ में अपना विचार दिए इस कार्यक्रम मे कार्यकारिणी सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से सुरेंद्र प्रजापति राजेन्द्र टंडेश,टिकेश्वर साहू ,अनिल साहू चम्पेश्वर साहू प्रकाश चंद साहू, ममता प्रजापति छनिता साहू टीकाराम कुंजाम,देवीराम निषाद,नरेंद्र ध्रुव, पुरानीक ध्रुव,रोहित देवांगन, नरेंद्र साहू,सरोज सर,वीर सिंह बंजारे,गजानन्द सोन,, कृपाल मेडम,राजेश सोम,शैलेंद्र चंचल चाणक्य सहित सभी सहायक शिक्षक साथी उपस्थित रहे ... इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षक साथियों का आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष प्रकाश चंद साहू द्वारा किया गया