शराब ठेके के सेल्समैन के साथ लूट व हत्या की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को किया बापर्दा गिरफ्तार

शराब ठेके के सेल्समैन के साथ लूट व हत्या की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को किया बापर्दा गिरफ्तार

भीलवाड़ा। शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने शराब ठेके के सेल्समैन के साथ लूट व हत्या की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है, मामले में खुलासा करते हुए 11 महीनों से फरार चल रहे आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है, पुलिस द्वारा इस मामले में पूर्व में भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने करीब एक वर्ष पूर्व शराब के ठेके के 2 सेल्समैन के साथ मारपीट कर लूट की थी, जिसमें इलाज के दौरान एक  सेल्समैन की मौत हो गई थी।
इंस्पेक्टर राजेंद्र गोदारा ने बताया कि दिनांक 26 दिसंबर 2020 को लादूलाल व सत्यनारायण समेलिया फाटक के निकट शराब ठेके से रात के समय चित्तौड़गढ़ ओवर ब्रिज से मीरा सर्किल की तरफ 100 मीटर घर की ओर पहुंचे ही थे कि अज्ञात व्यक्ति मारुति वैन में बैठकर आये और मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया, इस दौरान उन्होंने ने दोनों सेल्समेन के साथ चाकू व सरियों से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर नगदी छीनकर फरार हो गए थे।  सूचना पर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची, घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिसमें इलाज के दौरान सत्यनारायण सुवालका की मौत हो गई। इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, टीम ने अथक प्रयास के बाद घटना में लिप्त दो आरोपी राजेन्द्र प्रजापत व राहुल माली को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। एसपी विकास शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में टीम बनाई, जिसमें 11 महीनों से मामले में फरार चल रहे आरोपी गणपत गाडरी व तेजपाल जाट को मुखबिर की सूचना पर बापर्दा  गिरफ्तार किया है, वहीं इंस्पेक्टर गोदारा ने यह भी बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।