CG:मोर आवास मोर अधिकार के तहत विधानसभा बेमेतरा भाजपा द्वारा 2 मार्च को बेमेतरा विधायक निवास घेराव ...जिसके संबंध में बेरला मंडल द्वारा बैठक...बेरला महाराणा प्रताप भवन ..बैठक में रहे प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ...बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके तैयारी के लिए 20 शक्तिकेन्द्र के प्रभारी बनाया... सलधा शक्ति केंद्र प्रभारी संजीव तिवारी

CG:मोर आवास मोर अधिकार के तहत विधानसभा बेमेतरा भाजपा द्वारा 2 मार्च को बेमेतरा विधायक निवास घेराव ...जिसके संबंध में बेरला मंडल द्वारा बैठक...बेरला महाराणा प्रताप भवन ..बैठक में रहे प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ...बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके तैयारी के लिए 20 शक्तिकेन्द्र के प्रभारी बनाया... सलधा शक्ति केंद्र प्रभारी संजीव तिवारी
CG:मोर आवास मोर अधिकार के तहत विधानसभा बेमेतरा भाजपा द्वारा 2 मार्च को बेमेतरा विधायक निवास घेराव ...जिसके संबंध में बेरला मंडल द्वारा बैठक...बेरला महाराणा प्रताप भवन ..बैठक में रहे प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ...बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके तैयारी के लिए 20 शक्तिकेन्द्र के प्रभारी बनाया... सलधा शक्ति केंद्र प्रभारी संजीव तिवारी

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:मोर आवास मोर अधिकार के तहत विधानसभा बेमेतरा भाजपा द्वारा 2 मार्च को बेमेतरा विधायक निवास घेराव जिसके तहत उसके तैयारी के संबंध में बेरला मंडल की बैठक रखा गया जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल,विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र टिकरिहा,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,जिला पंचयात सभापति पुष्पा साहू,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ललिता साहू वरिष्ठ नेता शान्तिलाल जैन,प्रीतम सिंह चन्देल व संजीव तिवारी उपस्थित थे।बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके तैयारी के लिए 20 शक्तिकेन्द्र के प्रभारी बनाया जिसमे देवरबीजा उत्तम देवांगन,सल्धा संजीव तिवारी,डंगनिया ब सेवाराम साहू,मोहभट्टा व परपोड़ा सुनील राजपूत, पतोरा प्रीतम सिंह चन्देल,सोढ़ अवधेश सिंह चन्देल,टकसींवा सिमपु परगनिहा,भिलौरी नारायण पटेल,सरदा रेखराम साहू,रांका कैलाश शर्मा,कठिया गौकरण साहू,देवरी संतोष साव,कुमसी प्रह्लाद वर्मा,बांसा शान्तिलाल जैन,धौराभाठा डामन साहू,दारगांव बलराम यादव,चपेश्वर साहू माटरा मनोज मनहर,मोहरेंगा किशुन साहू,बेरला शिवझड़ी सिन्हा ये सभी को 28 फरवरी तक उस शक्तिकेन्द्र मे त्रिदेव प्रभारी संयोजक व सह संयोजक के साथ बैठक लेंगे जिस बैठक में प्रमुख रूप से बूथ के पंच परमेश्वर की उपस्थिति अनिवार्य है बूथ अध्यक्ष,सचिव,बीएलए 2,युवा प्रमुख महिला प्रमुख बैठक में मोर आवास मोर अधिकार के अंतर्गत जो गाँव गाँव भाजपा मंडल द्वारा प्रतीक्षा सूची दी गई है उस व्यक्ति से विधायक निवास घेराव 2 मार्च के लिए आमंत्रित करना है उनसे आने को आग्रह करना है उन्हें बताना है केंद्र की मोदी सरकार हर गरीब को उसका पक्का मकान देना चाहते है लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार गरीबो और प्रधानमंत्री के बीच मे दीवार बनकर खड़े है।भाजपा हर गरीब को उनका हक दिलाने को संकल्पित है ।इस अवसर पर महामंत्री राजा साहू,पार्षद मानक चतुर्वेदी, शिवझड़ी सिन्हा, दाऊलाल कुर्रे,कविता जैन,रघुनंदन तिवारी,यतीश द्विवेदी,मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरजू साहू,प्रह्लाद वर्मा,जगदीश कुर्रे ,दीक्षांत साहू जित्तू जैन,प्रकाश पूरी गोस्वामी,संतोष देवांगन,किशुन साहू,लीला राम साहू,लालू साहू,अरविंद सिंह ठाकुर,जहर साहू,प्रमोद साहू,सेवाराम साहू,अश्वन निषाद,मंत राम निषाद,रमेश वर्मा,डामन साहू,सेवाराम साहू,पीलू राम साहू व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।