CG ब्रेकिंग न्यूज़: परिक्षेत्रीय सतनामी समाज पाटन के तत्वाधान में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन...... छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से सैकड़ों प्रतिभागी हुए शामिल...... समाज को अपना परिचय देकर किए रूबरू.....

CG ब्रेकिंग न्यूज़: परिक्षेत्रीय सतनामी समाज पाटन के तत्वाधान में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन...... छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से सैकड़ों प्रतिभागी हुए शामिल...... समाज को अपना परिचय देकर किए रूबरू.....
CG ब्रेकिंग न्यूज़: परिक्षेत्रीय सतनामी समाज पाटन के तत्वाधान में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन...... छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से सैकड़ों प्रतिभागी हुए शामिल...... समाज को अपना परिचय देकर किए रूबरू.....

पाटन में परिक्षेत्रीय सतनामी समाज समाजिक हित में लगातार अच्छा कार्य कर रहे है .. आर. के सम्भाकर

12/फरवरी/2023 दुर्ग पाटन: छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन परिक्षेत्रीय सतनामी समाज पाटन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के कई जिलों से युवक- युवतियों ने अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए। 88 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें से सभी कार्यक्रम में उपस्थित हुआ। कार्यक्रम में पाटन ग्रामीण क्षेत्र , दुर्ग , भिलाई , रायपुर , धमतरी , बलौदा बाजार , कवर्धा , कोरबा , राजनांदगांव , मुंगेली , बेमेतरा समाज के शादी योग्य युवक-युवतियों ने मंच में उपस्थित होकर परिचय दिया। इस सम्मेलन कार्यक्रम में सतनाम भजन संगीत कार्यक्रम आरंग वाले का कार्यक्रम भी रखा गया था। जिसमें उपस्थित लोगो ने भजन संगीत का आनंद लिया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों परिक्षेत्रीय सतनामी समाज पाटन के तीनों जामगांव आर , सेलूद , रानीतराई के अध्यक्षगणो एवं पदाधिकारियों को सभी ने प्रशंसा किया। पाटन क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से पहली बार सैकड़ों की संख्या में युवक युवती परिचय सम्मेलन में पाटन में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेविका दिनेश कुमारी चतुर्वेदी , विशेष अतिथि दुर्ग तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष दिनेश देशलहरे , कार्यक्रम की अध्यक्षता धमतरी तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष आर. के. सम्भाकर , कार्यक्रम में विशेष अतिथिगण जनपद सदस्य पाटन खिलेश मारकंडे , जनपद सदस्य उत्तरा सोनवानी , सेवा सहकारी समिति उतई के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड , गुरुद्वारा सेवा समिति उतई के अध्यक्ष चंद्रभूषण कौशल , सतनाम भवन सेक्टर 6 के सह सचिव रामु गायकवाड़ थे।

सभी अतिथियों को आयोजक समिति के द्वारा सफेद गमछा श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन टिकेश्वर देशलहरे एवं राजेन्द्र बघेल , दिनेश देशलहरे ने किया। इस अवसर पर बालोद जिला सतनामी समाज के कार्यकारिणी सदस्य कोमल चंदेल , परिक्षेत्रीय सतनामी समाज के संरक्षकगण राजाराम गहिरवार , बृजलाल चंदनिया , राजेंद्र बघेल , गोपी बांधे , राजाराम बंधे , चेतन जोशी , दीनदयाल बांधे , सोहन जोशी , तीनों परिक्षेत्रीय सतनामी समाज जामगांव आर के अध्यक्ष भक्तुराम राम गायकवाड , परिक्षेत्रीय सतनामी समाज सेलूद के अध्यक्ष दिलीप क़ुर्रे परिक्षेत्रीय सतनामी समाज रानीतराई के अध्यक्ष भोलेश्वर चंदनिया , सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई के सचिव राजेंद्र खुटेल , कार्यकरणी सदस्यगण रामकुमार मारकंडे , हेम प्रकाश आनंद , लोकेश भारती , रुपेश बारले , उपाध्यक्षगण विष्णु चतुर्वेदी , खिलेश मारकंडे , गुलाब बंजारे , कोषाध्यक्षगण , राजेंद्र बंजारे , संतोष डाहरे , सचिव एवं सहसचिवगण भूपेंद्र बघेल , वीरसिंह देशलहरे , अनिल चतुर्वेदी , नरोत्तम बांधे गणेश देशलहरे , इंदिरा कौशिक कुसमा बांधे , रजऊ जोशी , सेवालाल आनंद , पुनीत क़ुर्रे , संजय सोनवानी , राजेश बघेल , योगेश मांडले सहित अन्य सामाजिकगण दुर्ग भिलाई , ग्रामीण क्षेत्रो से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।