CG- हाई प्रोफाइल चोरी केस VIDEO: पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर करोड़ों की चोरी... फिर गोवा में अय्याशी... 4 आरोपी गोवा से गिरफ्तार... 3 किलो सोना, 15 किलो चांदी और 6 लाख कैश बरामद... देखें VIDEO.....

दुर्ग पद्मनाभपुर में हुई चोरी मामले में बड़ी रिकवरी हुई. 3 किलो सोना, 15 किलो से ज्यादा चांदी और 6 लाख कैश बरामद किए गए. मास्टरमाइंड संदेही को पूछताछ के लिए हिरसत में लिया गया. 40 से ज्यादा चोरी को अंजाम दे चूका है. दुर्ग की 4-5 चोरियों में अपनी भूमिका स्वीकार किया. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार पंकज राठी के घर हुई चोरी केस में 2 करोड़ से ज्यादा का सामान वसूल किया गया. पुलिस टीम 3 दीनो में 5000 kms से ज्यादा चोरों का पीछे किया.

CG- हाई प्रोफाइल चोरी केस VIDEO: पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर करोड़ों की चोरी... फिर गोवा में अय्याशी... 4 आरोपी गोवा से गिरफ्तार... 3 किलो सोना, 15 किलो चांदी और 6 लाख कैश बरामद... देखें VIDEO.....
CG- हाई प्रोफाइल चोरी केस VIDEO: पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर करोड़ों की चोरी... फिर गोवा में अय्याशी... 4 आरोपी गोवा से गिरफ्तार... 3 किलो सोना, 15 किलो चांदी और 6 लाख कैश बरामद... देखें VIDEO.....

Chhattisgarh Crime, High profile theft case VIDEO, Theft of crores at house of ex-minister relative, 4 accused arrested from Goa, 3 kg gold, 15 kg silver and 6 lakh cash recovered

Durg: दुर्ग पद्मनाभपुर में हुई चोरी मामले में बड़ी रिकवरी हुई. 3 किलो सोना, 15 किलो से ज्यादा चांदी और 6 लाख कैश बरामद किए गए. मास्टरमाइंड संदेही को पूछताछ के लिए हिरसत में लिया गया. 40 से ज्यादा चोरी को अंजाम दे चूका है. दुर्ग की 4-5 चोरियों में अपनी भूमिका स्वीकार किया. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार पंकज राठी के घर हुई चोरी केस में 2 करोड़ से ज्यादा का सामान वसूल किया गया. पुलिस टीम 3 दीनो में 5000 kms से ज्यादा चोरों का पीछे किया. 

चोरी का मास्टरमाइंड 12 साल नागपुर जेल में रह चूका है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया है. 7 फरवरी को ओल्ड आदर्श नगर दुर्ग स्थित पंकज राठी के घर में तीन करोड़ रुपए से अधिक की चोरी हुई थी. पंकज राठी पेशे से सिविल कांट्रैक्टर और पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार हैं. वे अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की शादी में शामिल होने रायपुर गए थे. 

वापस लौटे तो पता चला कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. उनके घर की आलमारी तोड़कर करीब तीन किलो सोना, 18 किलो चांदी के जेवर और 10 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए थे. दुर्ग पुलिस ने पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार पंकज राठी के घर हुई करोड़ों रुपए की चोरी का पर्दाफाश कर दिया है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 करोड़ रुपए से अधिक का माल जब्त किया है.