CG 10वीं-12वीं छात्रों के लिए Big News: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश.... इस बार कैसा होगा पाठ्यक्रम?.... पढ़िए सिलेबस को लेकर जारी निर्देश.... वहीं इन स्कूलों को नवीन मान्यता देने का फैसला......

Chhattisgarh Board of Secondary Education issued instructions regarding 100% syllabus for the academic session 2022-23, New recognition of private schools for high school and higher secondary academic session 2022-23 रायपुर 16 जून 2022। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु 100% पाठ्यक्रम के विषय में निर्देश जारी किए हैं। विगत शैक्षणिक सत्र 2020-21 तथा 2021-22 में कोविड-19 संक्रमण के कारण शैक्षणिक दिवसों की कमी के मद्देनजर मण्डल द्वारा सत्र 2019-20 के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मुख्य विषयों के पाठ्यक्रम में 30%-40% की कटौती कर लागू किया गया था।

CG 10वीं-12वीं छात्रों के लिए Big News: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश.... इस बार कैसा होगा पाठ्यक्रम?.... पढ़िए सिलेबस को लेकर जारी निर्देश.... वहीं इन स्कूलों को नवीन मान्यता देने का फैसला......
CG 10वीं-12वीं छात्रों के लिए Big News: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश.... इस बार कैसा होगा पाठ्यक्रम?.... पढ़िए सिलेबस को लेकर जारी निर्देश.... वहीं इन स्कूलों को नवीन मान्यता देने का फैसला......

Chhattisgarh Board of Secondary Education issued instructions regarding 100% syllabus for the academic session 2022-23, New recognition of private schools for high school and higher secondary academic session 2022-23

 

रायपुर 16 जून 2022। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु 100% पाठ्यक्रम के विषय में निर्देश जारी किए हैं। विगत शैक्षणिक सत्र 2020-21 तथा 2021-22 में कोविड-19 संक्रमण के कारण शैक्षणिक दिवसों की कमी के मद्देनजर मण्डल द्वारा सत्र 2019-20 के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मुख्य विषयों के पाठ्यक्रम में 30%-40% की कटौती कर लागू किया गया था।

 

वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की सामान्य परिस्थितियाँ एवं शैक्षणिक सत्र 2022-23 शासन निर्देशानुसार नियत समयावधि 16 जून 2022 से प्रारंभ हो गया है। अतएव कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मुख्य विषयों के पाठ्यक्रम में 30%-40% की गई कटौती को समाप्त कर पूर्वानुसार (सत्र 2019-20 पाठ्यक्रमानुसार) 100% पाठ्यक्रम लागू किया गया है। तत्संबंधी समस्त जानकारी यथा- पाठ्यक्रम, ब्लूप्रिंट आदि मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

 

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में समस्त विषयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक सम्पूर्ण (100%) पाठ्यक्रमानुसार अध्ययन-अध्यापन संबंधी आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। यह निर्देश समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाएँ के प्राचार्य को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने जारी किया है।  

 

हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अशासकीय स्कूलों की नवीन मान्यता

 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल को हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 89 अशासकीय स्कूलों से नवीन मान्यता हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। मान्यता समिति द्वारा इस पर विचार करते हुए नवीन मान्यता हेतु प्राप्त 89 प्रकरणों में से परीक्षण उपरांत 42 स्कूलों को हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नवीन मान्यता दिए जाने का निर्णय लिया गया।  

 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 42 संस्थाओं की कुछ ऐसी कमियाँ जो पूरी की जा सकती हैं, इन कमियों की पूर्ति हेतु 25 जुलाई 2022 तक समय दिये जाने का निर्णय लिया गया। इस निर्धारित तिथि तक त्रुटिपूर्ति करने वाली संस्थाओं को मान्यता दिये जाने हेतु गुण-दोष के आधार पर विचार किया जाएगा। शेष 03 संस्थाओं को मान्यता के मापदण्डों की पूर्ति नहीं किए जाने के कारण अमान्य किये जाने एवं एक संस्था का निरीक्षण कराए जाने और एक संस्था का प्रकरण सत्र 2023-24 हेतु विचार किए जाने का निर्णय लिया गया। 

 

इसकी सूची मण्डल के वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। ऐसी संस्थाएं जिन्हें जिस परीक्षा के लिए नवीन मान्यता प्रदान किया गया है, उन कक्षाओं में वे मण्डल नियमानुसार प्रवेश दे सकते हैं। शेष संस्थाएँ (त्रुटि पूर्ति, अमान्य एवं अन्य) अभी नवीन प्रवेश नहीं दे सकेंगे, यदि वे नवीन प्रवेश देते हैं तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी।