CM भूपेश ने PM मोदी के साथ ब्रम्हानंद की फोटो पर कसा तंज, कहा- भाजपा हमारे प्रधानमंत्री का कर रही अपमान, भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा के पहले मुख्यमंत्री का ट्वीट, एक तरफ हमारे काम की चर्चा, वहीं दूसरी तरफ......

Chief Minister tweet before the election rally in Bhanupratappur, CM Bhupesh taunted रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'बलात्कार के आरोपी की तस्वीर के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की तस्वीर लगाकर भाजपा उनका अपमान कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री का अपमान देश नहीं सहेगा। भाजपा के खिलाफ वोट कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाएँ।'

CM भूपेश ने PM मोदी के साथ ब्रम्हानंद की फोटो पर कसा तंज, कहा- भाजपा हमारे प्रधानमंत्री का कर रही अपमान, भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा के पहले मुख्यमंत्री का ट्वीट, एक तरफ हमारे काम की चर्चा, वहीं दूसरी तरफ......
CM भूपेश ने PM मोदी के साथ ब्रम्हानंद की फोटो पर कसा तंज, कहा- भाजपा हमारे प्रधानमंत्री का कर रही अपमान, भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा के पहले मुख्यमंत्री का ट्वीट, एक तरफ हमारे काम की चर्चा, वहीं दूसरी तरफ......

Chief Minister tweet before the election rally in Bhanupratappur, CM Bhupesh taunted

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'बलात्कार के आरोपी की तस्वीर के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की तस्वीर लगाकर भाजपा उनका अपमान कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री का अपमान देश नहीं सहेगा। भाजपा के खिलाफ वोट कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाएँ।'

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरे ट्वीट में लिखा है की 'आज भानुप्रतापपुर वि.स उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के समर्थन में कोडेखुरसी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार में जनसभा संबोधित करूँगा। एक तरफ आदिवासी हित, जनहित में किए हमारे काम चर्चा के विषय हैं, तो दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी के कुछ कांड।'