CG - यातायात जागरूकता सप्ताह 2024 : यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के बारे में समझाईश दिया गया...




जगदलपुर : यातायात जागरूकता सप्ताह 2024 के तहत् जगदलपुर शहर विभिन्न जगहों में संचालित दुपाहिया व चारपहिया आटो पाट्र्स, मैकेनिक रिपेयर दुकानो में प्रतिबंधित अत्यधिक तेज आवाज वाले सायलेंसर, प्रतिबंधित हॉर्न न बेचने, अविहित प्रारूप में लिखे नंबर प्लेट न लगाने तथा यातायात के नियमों के बारे में दुकानदारो व आमजनो को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन तथा अति.पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग नगर पुलिस अधीक्षक, विकास कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली जगदलपुर टीम द्वारा द्वारा जगदलपुर शहर के विभिन्न जगहो के दुकानदारो व वहां आए ग्राहकों, आसपास के लोगो को प्रतिबंधित अत्यधिक तेज आवाज वाले सायलेंसर, प्रतिबंधित हॉर्न न बेचने, अविहित प्रारूप में लिखे नंबर प्लेट न लगाने साथ ही साथ यातायात के नियमो के बारे जिसमें बिना हेलमेट के वाहन न चलाने, तेज सायलेंसर लगाकर गाड़ी न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहनो में सरकार द्वारा विहित प्रारूप में नंबर लिखाने व यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के बारे में समझाईश दिया गया है।
बस्तर पुलिस आप सब से यह आग्रह करती है की यातायात नियमों का पालन करें।