Chhattisgarhiya Olympic: 80 साल की बुजुर्ग महिला ने भंवरा चलाकर आजमाया हाथ, तो वहीं महिलाओं ने खेला फुगड़ी...
Chhattisgarhiya Olympic दुर्ग. छत्तीसगढिया ओलंपिक में बच्चे और युवा ही नहीं महिलाएं भी हाथ आजमा रही हैं।वार्ड क्रमांक 6 के निवासी 80 वर्ष वृद्ध महिला ने भंवरा चलाकर आजमाए हाथ,तो वही महिलाओं ने खेला गिल्ली डंडा, फुगड़ी और कबड्डी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में अधिक संख्या में शामिल हो रहें है खिलाड़ी साथ ही प्रतिदिन खेल खेलने वालों में गजब का उत्साह दिख रहा है।




Chhattisgarhiya Olympic
दुर्ग. छत्तीसगढिया ओलंपिक में बच्चे और युवा ही नहीं महिलाएं भी हाथ आजमा रही हैं।वार्ड क्रमांक 6 के निवासी 80 वर्ष वृद्ध महिला ने भंवरा चलाकर आजमाए हाथ,तो वही महिलाओं ने खेला गिल्ली डंडा, फुगड़ी और कबड्डी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में अधिक संख्या में शामिल हो रहें है खिलाड़ी साथ ही प्रतिदिन खेल खेलने वालों में गजब का उत्साह दिख रहा है।
जेआरडी स्कूल में आज बुधवार को वार्डो के आसपास की महिलाएं भी पहुच रही है। यहां महिलाओं ने भंवरा, फुगड़ी, कबड्डी और दौड़ में भाग लिया। वहीं युवाओं और बच्चों ने गिल्ली डंडा, खोखो, लंगड़ी दौड़, बांटी, भौंरा में प्रतिभा दिखाई। महिलाओं ने पहले भंवरा व कबड्डी में प्रतिभा दिखाई। स्थानीय लोगों ने 80 वर्ष वृद्ध महिला को भंवरा चलाते देख हैरान होकर उसकी जमकर तारीफ की। इसके बाद भंवरा, कबड्डी सहित दौड़ में भी महिलाओं ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के अंतर्गत शहर में जेआरडी स्कूल के अलावा पद्मनाभपुर स्थित विवेकानंद भवन, बोरसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और बैगापारा मिनी स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। जेआरडी स्कूल के अलावा अन्य स्थलों में भी महिलाएं खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने पहुंची। यहां बिल्लस, लंगड़ी, खोखो, रस्सी, कांची, में भी बड़ी संख्या में युवाओ,बच्चे और महिलाओं ने हाथ आजमाए।