अंग्रेजी शराब दुकान कंगोली से प्रभावित देव स्थलों में महाराणा व लोकमान्य वार्डो के निवासियों ने साफ सफाई कर मनाया हरेली...




अंग्रेजी शराब दुकान कंगोली से प्रभावित देव स्थलों में महाराणा व लोकमान्य वार्डो के निवासियों ने साफ सफाई कर मनाया हरेली
जगदलपुर : हरेली या अमुस त्योहार के सुअवसर पर लोकमान्य तिलक वार्ड और महाराणा वार्ड के निवासियों ने आदि देवताओ के मंदीर व पूजन स्थलों की साफ सफाई की ,साफ़ सफाई दौरान आक्रोशित भी हुए क्युकि अंग्रेजी शराब दुकान कंगोली में खुलने के बाद से शराबियों ने देव स्थलों को अड्डा बना लिया है जहाँ शराबियों का अकसर जमावड़ा रहता है,पूजन स्थलों में शराब की बोतले,डिस्पोजल आदि कचरो की भरमार पड़ी हुई है।
इस शराब दुकान खुलने से नगर निगम के दो वार्ड लोकमान्य तिलक और महाराणा प्रताप वार्ड और पंचायत पल्लिगाँव अति प्रभावित हुए है l स्थानीय निवासी इस शराब दुकान का विरोध खुलने से पूर्व कर चुके है, निवासियो का कहना है विरोध के बाद सरकार जनता के परेशानियों को प्राथमिकता ना देते हुए शराब दुकान तो खोल दी, जो की लोकतात्रिक फैसला नहीं लगता।
शराब दुकान खुलने के बाद से हमारे देव स्थलों में शिव मंदीर,आदि देवता भीमा के मंदीर,शीतला व जलनी माता मंदीर,गणेश मंडप,कृष्ण कुंज में शराबियों द्वारा शराबखोरी खुलेआम हो रही l शराब दुकान के आसपास चखना सेंटर के आसपास शराबी चखना लेकर वही शराब पीना चालू कर देते है जो की आबकारी अधिनियम की खुलेआम धज्जी उड़ा रहे lसरकार द्वारा शराब दुकान खोलना और उसके पश्चात् स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और आस पास खुलेआम शराबखोरी के खिलाफ़ कार्यवाही ना करना,असंवेदंशीलता प्रदर्शित करती है।
चूंकि वार्ड वासियों ने पूर्व में शराब दुकान खोलने के खिलाफ़, व खोलने के पश्चात दो कलेक्टर रजत बंसल और चंदन कुमार,विधायक रेखचंद जैन,महिला आयोग अध्यक्षा किरणमइ नायक,महापौर सफ़िरा साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा तक कर चुके है,साथ ही समय समय पर विरोध और सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन,उप मुख्य मंत्री टी एस सिंह देव, सीएमओ छत्तीसगढ़,राहुल गाँधी,प्रियंका वाडरा, सांसद व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,प्रदेश प्रभारी कुमार सैलजा,जिला प्रशासन बस्तर के ट्वीटर ,वर्तमान कलेक्टर विजय दयाराम तक शिकायत लगातार कर रहे।