नगर पंचायत नगरी के ठेकेदारों ने निविदा का किया बहिष्कार




छत्तीसगढ़ धमतरी....जिले के एक मात्र ट्रायवल ब्लॉक के नगर पंचायत नगरी द्वारा वर्तमान में निविदा क्रमांक 1541 विभिन्न कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित किया गया था जिसे नगर पंचायत नगरी के ठेकेदारों द्वारा बहिष्कार किया गया और अपना मांग पत्र नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप अभियंता के अनुपस्थिति में लेखापाल विनय शर्मा को सौंपा ठेकेदारों का मुख्य मांग वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक शुरू की गई राशि का अंतिम भुगतान एवं अनावश्यक राशि की कटौती अन्य विषयों पर अपना मांग पत्र सौंपा है ठेकेदारों ने निर्णय लिया है कि जब तक पूर्व की राशि हमें प्राप्त नहीं होगी तब तक हम नगर पंचायत नगरी में काम नहीं करेंगे शीघ्र ही हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम सभी ठेकेदार विभागीय मंत्री के पास जाकर अपना मांग रखेंगे तथा नगर पंचायत की वस्तु स्थिति के बारे में अवगत कराएंगे।
ज्ञापन सौपते समय मुख्य रूप से कमल डागा, सिद्दीक रिजवी मोरध्वज पटेल रूद्र प्रताप नाग पद्मन साहू सोहेल मंसूरी अकरम खान प्रदीप सोन रूपेश छाजेड़ सचिन भन्साली विनोद गिरी प्रवीण जैन संजय जैन त्रिलेश नाहटा एवं अन्य ठेकेदार उपस्थित थे।