बेलरगांव नवागांव पहुंची विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव मिली ग्राम वासियों को 11 लाख 30 हजार की सौगात....

बेलरगांव नवागांव पहुंची विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव मिली ग्राम वासियों को 11 लाख 30 हजार की सौगात....
बेलरगांव नवागांव पहुंची विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव मिली ग्राम वासियों को 11 लाख 30 हजार की सौगात....

नगरी ....सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों आज दिनांक 7। 8 ।2022 को ब्लॉक बेलरगांव के नवागांव में नाली निर्माण एवं गोड़वाना समाज ,साहू समाज, सामाजिक भवन के आहाता ,निर्माण का भूमि पूजन क्षेत्र के वरिष्ठ जन अध्यक्ष ग्राम पंचायत की सरपंच क्षेत्र के जनपद सदस्य साहू समाज के गणमान्य पदाधिकारी गण एवं गोंडवाना समाज के पदाधिकारी गण की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में भूषण साहू ब्लॉक अध्यक्ष नगरी कैलाश नाथ प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष बेलरगांव विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान साहू समाज के प्रमुख कमल साहू गोंडवाना समाज के परऊ राम क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती तारिका मरकाम ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती कमलेश्वरी नेताम आस करण पटेल राजेंद्र ठाकुर महेंद्र साहू दुर्गेश कश्यप दुर्गेश समुंद्र हरी लाल समुंद्र राजेंद्र पुजारी हीरा सोम एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण एवं ग्राम के साहू समाज के एवं आदिवासी समाज की माताएं युवा साथी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे ग्राम वासियों ने क्षेत्र के विधायक द्वारा लगातार ग्राम विकास में हो रहे निर्माण कार्यों के लिए डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव जी को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं ग्राम वासियों में विकास के प्रति खुशी की लहर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए क्षेत्र की विधायक द्वारा प्राथमिकता के अनुसार क्षेत्र के विकास में विकास कार्यों को अंजाम देने की बात कही ।