जगदलपुर शहर का मामला : कांग्रेस के चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के खिलाफ भाजपा ने उसरीबेड़ा में किया धरना प्रदर्शन... भाजपा ने चित्रकोट विधायक को आदिवासी छात्रों का अधिकार छिनने वाला शर्मनाक कृत्य ठहराया... आखिर क्या है ? पूरा मामला...




भाजपा ने कांग्रेस के चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के खिलाफ दिया धरना
बालक छात्रावास की जिम सामग्री का उपयोग विधायक निवास में करने का मामला
उसरीबेड़ा में भाजपा ने किया धरना सहित विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर की उच्च स्तरीय जांच की मांग
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी लोहण्डीगुडा़ मण्डल ने आज कांग्रेस के चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम द्वारा विधायक निधि से आदिवासी छात्रावास के लिये पांच लाख रूपये से खरीदी गयी जिम सामग्री का उपयोग स्वयं के निवास में लगाकर किये जाने के मामले को लेकर ग्राम उसरीबेड़ा में धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया और इसे आदिवासी छात्रों का अधिकार छिनने वाला शर्मनाक कृत्य ठहराया। भाजपा ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुये राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव को सौंपा।
