जगदलपुर शहर का मामला : कांग्रेस के चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के खिलाफ भाजपा ने उसरीबेड़ा में किया धरना प्रदर्शन... भाजपा ने चित्रकोट विधायक को आदिवासी छात्रों का अधिकार छिनने वाला शर्मनाक कृत्य ठहराया... आखिर क्या है ? पूरा मामला...

जगदलपुर शहर का मामला : कांग्रेस के चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के खिलाफ भाजपा ने उसरीबेड़ा में किया धरना प्रदर्शन... भाजपा ने चित्रकोट विधायक को आदिवासी छात्रों का अधिकार छिनने वाला शर्मनाक कृत्य ठहराया... आखिर क्या है ? पूरा मामला...
जगदलपुर शहर का मामला : कांग्रेस के चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के खिलाफ भाजपा ने उसरीबेड़ा में किया धरना प्रदर्शन... भाजपा ने चित्रकोट विधायक को आदिवासी छात्रों का अधिकार छिनने वाला शर्मनाक कृत्य ठहराया... आखिर क्या है ? पूरा मामला...

भाजपा ने कांग्रेस के चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के खिलाफ दिया धरना

 

बालक छात्रावास की जिम सामग्री का उपयोग विधायक निवास में करने का मामला

 

उसरीबेड़ा में भाजपा ने किया धरना सहित विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर की उच्च स्तरीय जांच की मांग

 

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी लोहण्डीगुडा़ मण्डल ने आज कांग्रेस के चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम द्वारा विधायक निधि से आदिवासी छात्रावास के लिये पांच लाख रूपये से खरीदी गयी जिम सामग्री का उपयोग स्वयं के निवास में लगाकर किये जाने के मामले को लेकर ग्राम उसरीबेड़ा में धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया और इसे आदिवासी छात्रों का अधिकार छिनने वाला शर्मनाक कृत्य ठहराया। भाजपा ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुये राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव को सौंपा।

 
भाजपा कांग्रेसी विधायक बेंजाम द्वारा छात्रावास की जिम सामग्री को अपने निवास में उपयोग करने के मामले को लगातार मुद्दा बना रही है। भाजपा के धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप ने कहा कि बास्तानार ब्लॉक के प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के लिये जिम सामग्री क्रय करने क्षेत्रीय विधायक राजमन बेंजाम ने विधायक निधि से पांच लाख रुपये प्रदान किये थे। जिम सामग्री आने के बाद विधायक बेंजाम द्वारा अधिकारियों पर दबाव बनाकर उसका उपयोग अपने निवास में लगाकर किया जा रहा है। यह आदिवासी छात्रों का शोषण व शर्मसार करने वाली घटना है। लोहण्डीगुडा़ मण्डल प्रभारी नरसिंह राव ने कहा कि इस शर्मनाक घटना में स्पष्ट भ्रष्टाचार भी दिखायी पड़ रहा है। भाजपा इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने मांग करती है।
 
 
भाजपा के धरना विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर, नारायण ठाकुर, चंद्रभान कश्यप, बलदेव मंडावी, संतोष ठाकुर, बलीराम बघेल, बसंत कश्यप, मुंशी पेगड़, तुलु राम कश्यप, शिवेंद्र सेठिया, तुलाराम सेठिया, धर्मेंद्र यादव, मोती कश्यप, दामोदर कश्यप, शिवनंदन पेगड़, पीलू राम बघेल, जगदानंद, सीता राम मंडावी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।