शहर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड पहुंचे बस्तर बेटा लगाया जन चौपाल लगा...




शहर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड पहुंचे बस्तर बेटा लगाया जन चौपाल लगा
वार्डवासियों ने रखी अपनी समस्याएं, कांग्रेस,भाजपा के झूठे वादों के खुले पोल
जगदलपुर : बस्तर बेटा मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद बस्तर में जनता के बीच रहने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं अपने समाज सेवा के साथ राजनीति से जुड़े अधिकतर समय वे जनता के साथ ही बिताते हैं जनता दरबार से बस्तर की गांव गांव, शहर -गली ,नवनीत लगातार जनता के संपर्क में है और उनकी समस्याओं को जान निदान का प्रयास भी करते हैं यही कारण है कि बस्तर की जनता उन्हें बस्तर बेटा कहती है और मानती है।
इसी कड़ी में नवनीत चांदने जगदलपुर शहर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड में जन चौपाल लगाया और वहां के जनता से रूबरू हुए। वार्ड वासियों ने नवनीत के सामने अपनी समस्याओं को रखा वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को लेकर शिकायतें सामने आई।
नवनीत ने कहा कि शहर के विकास को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वर्तमान विधायक के झूठे दावे अभी बेनकाब हो रहे हैं विकास के वादों की पोल खुल रही है अब चुनाव देखकर जो सड़क सड़क घूम रहे हैं उनके रहते जगदलपुर के वार्डों में समस्याओं का अंबार है पर उन्हें तो केवल अपना उल्लू सीधा करना है। जनता की समस्याओं के लिए जागरूकता जरूरी है जनता कब तक दूसरे का मुंह देखे रहेगी हमें इनका सहयोग करना पड़ेगा ।
इस अवसर पर संतोष सिंह,सुरभि राव, उमा राव,संतोष राव आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।