डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई

जगदलपुर शहर के 12 शक्ति केंद्रों में मनाया गया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

 बस्तर जिले के 11 मंडलो में मनाया गया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

जगदलपुर -- भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जगदलपुर द्वारा 12 शक्ति केंद्रों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। बस्तर जिले के समस्त 11 मंडल जिसमें दरभा,नानगुर,नगरनार,लोहाण्डीगुडा, बस्तानार, तोकापाल, बकावंड,करपावंड,बस्तर,भानपुरी एवं जगदलपुर मे भी पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि गुरुवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।

सभी बूथ के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा भी की गई। भाजपा के वक्ताओं ने कहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देश हित में अनेक कार्य किए उन्हें भूलना संभव नहीं है।हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देश हित होता है।

डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी ने सन 1951 मे भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान,दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरुआत की। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉक्टर मुखर्जी जेल गए और जेल में ही संदिग्ध हालत में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया डॉक्टर मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे।


 

इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सुभाऊ कश्यप,श्रीनिवास राव मद्दी,शिवनारायण पांडेय,योगेंद्र पांडे, रामाश्रय सिंह, नरसिंह राव,सुरेश गुप्ता, मनीराम कश्यप,राममूर्ति पांडे,बी जयराम,शैलेंद्र भदौरिया,राकेश तिवारी,अभय दीक्षित, संग्राम सिंह राणा,आर्यद्र सिंह आर्य, शशिनाथ पाठक,संतोष बाजपेई, गीता नाग,योगेश शुक्ला,लक्ष्मी कश्यप,रंजीत पांडेय,पदलाम नाग,राजेंद्र बाजपेई,प्रवीन सांखला,सुब्रतो विश्वास,आशुतोष पाल,योगेश ठाकुर, निर्देश दिवान,एल ईश्वर राव, त्रिवेणी रंधारी, संतोष बघेल,सुरेश कश्यप,मायारानी बड़ाई,माहेश्वरी ठाकुर,रीता वैश्य,हिडमा राम पोयाम,नरेंद्र पानीग्राही, दिगंबर राव,परिश बेशरा, सतीश सेठीया,मोतीराम बघेल, शैलेश श्रीवास्तव, राजपाल कशेर,सूरज केशरवानी,राधेश्याम पेंन्द्रे,किशोर महावर, रितेश सोनी, नारायण ठाकुर, विनायक गोयल,बबलू दुबे,सूरज मिश्रा, डी सुधारानी, राणा घोस,उमेश वानखेड़े,दिनेश केजी,राजेश दास, आशा महापात्रा,सूर्यभूषण सिंह, फूल सिंह सेठीया, देवी प्रशाद बेंजाम, उदबोराम नाग, नरेंद्र जोशी,महेंद्र सेठीया,नरसिंग ठाकुर,बसंत कश्यप सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।