शिक्षक की मौत : खेत में पत्नी से मोबाइल में कर रहे थे बात…आसमान से आई आफत...आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत….

Teacher's death: Was talking to wife in the field on mobile… Disaster came from the sky Chhattisgarh balod news मानसून का मौसम बारिश के साथ मौतें भी बरसा रहा है। आये दिन आकाशीय बिजली की चपेट में लोगों की मौत हो रही है

शिक्षक की मौत :  खेत में पत्नी से मोबाइल में कर रहे थे बात…आसमान से आई आफत...आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत….
शिक्षक की मौत : खेत में पत्नी से मोबाइल में कर रहे थे बात…आसमान से आई आफत...आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत….

Teacher's death: Was talking to wife in the field on mobile Disaster came from the sky Chhattisgarh balod news 

बालोद 24 जून 2022। मानसून का मौसम बारिश के साथ मौतें भी बरसा रहा है। आये दिन आकाशीय बिजली की चपेट में लोगों की मौत हो रही है। बालोद के डौंडी ब्लाक के ग्राम बेलोदा में आकाशीय बिजली गिरने से एक शिक्षक 36 वर्षीय कौशल कुमार कोठरिया की खेत में मौत हो गई। घटना के दौरान वे अपने खेत में हाथियों द्वारा गन्ने की फसल को नुकसान किए जाने की सूचना के चलते देखने के लिए पहुंचे थे। इस बीच बिजली कड़क रही थी जिसकी चपेट में आ गए। चर्चा है कि वह इस दौरान मोबाइल में अपनी पत्नी मोनिका से बात कर रहे थे। आशंका है इसी वजह से आकाशीय बिजली उनकी ओर आकर्षित हुई और यह दर्दनाक घटना हो गई।

हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मोबाइल की वजह से उन पर आकाशीय बिजली गिरी या वे सीधे इसकी चपेट में आए। क्योंकि घटना के बाद जब संजीवनी 108 घोटिया की टीम गांव पहुंची तो उन्हें घर पर ले जाया गया था। जहां से फिर 108 की टीम ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। पर अस्पताल पहुंचते तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की। शिक्षक कौशल कुमार कोठारिया डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम राघो नवागांव मिडिल स्कूल में पदस्थ थे।(Teacher's death: Was talking to wife in the field on mobile Disaster came from the sky Chhattisgarh balod news )

अंग्रेजी के शिक्षक के साथ ही विज्ञान भी पढ़ाते थे। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी शिक्षक के इस तरह मौत से शिक्षा जगत में शोक का माहौल है। उनके साथ ही शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अफसरों ने भी इस मौत पर श्रद्धांजलि व्यक्त की। बताया जाता है कि मृतक शिक्षक देवरी बंगला में किराए के मकान में रहता था। स्कूल सत्र शुरू होने पर वह पत्नी और बच्चों साथ किराए के मकान में आकर रहते थे । (Teacher's death: Was talking to wife in the field on mobile Disaster came from the sky Chhattisgarh balod news 

फिर विगत गर्मी छुट्टी में गांव में ही रह रहा था। फिलहाल अभी गांव से ही आना जाना कर रहा था। गाँव में स्वयं खेती किसानी भी संभालते थे. आज सुबह ही अपने साथी शिक्षकों को फोन करके बताया कि खेत में हाथी आए हुए हैं। फसलों को देखने जाना है। इसलिए आज नहीं आ पाऊंगा और वे आज छुट्टी लेकर खेत की ओर गए थे। पर क्या पता था कि वहां उनकी इस तरह से मौत हो जाएगी। उनकी पत्नी का नाम मोनिका है, 2 बच्चे एक पुत्र आदित्य कक्षा दूसरी और पुत्री अंकिता कक्षा पहली में अध्यनरत है। 

(Teacher's death: Was talking to wife in the field on mobile Disaster came from the sky Chhattisgarh balod news )