CG- ट्रेनें रद्द: यात्रीगण ध्यान दें...छत्तीसगढ़ की 35 ट्रेनें रद्द....इनमें मेमू-डेमू के साथ एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल…यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट.....
Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled छत्तीसगढ़ में रेलवे बोर्ड ने यात्री सुविधाओं को मजाक बना दिया है।




Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled
छत्तीसगढ़ में रेलवे बोर्ड ने यात्री सुविधाओं को मजाक बना दिया है। यही वजह है कि पिछले चार माह से ट्रेनों को बिना किसी कारण के कैंसिल करने का सिलसिला जारी है। तीसरी बार रेलवे बोर्ड ने मार्च महीने से बंद 35 ट्रेनों को अब 9 जुलाई तक कैंसिल करने का आदेश जारी किया है। ट्रेनों को कैंसिल करने के लिए रेलवे ने न तो कोई कारण बताया है और न ही यात्रियों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की है।
रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां:-
1) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।(Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled)
2) दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर – रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04) दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06) दिनांक 27 जून एवं 04 जुलाई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड- - संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । (Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled)
07) दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08) दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
09) दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।(Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled)
10) दिनांक 27 जून, 30 जून एवं 04 एवं 07 जुलाई, 2022 को भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
11) दिनांक 29 जून एवं 02, 06 एवं 09 जुलाई,, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12 . दिनांक 28 जून एवं 05 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी - लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।(Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled)
14. दिनांक 24 जून, 25 जून एवं 01, 02 एवं 08 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 26, 27 जून एवं 03, 04 एवं 10 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16. दिनांक 26 जून एवं 03 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम - लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।(Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled)
17. दिनांक 28 जून एवं 05 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18. दिनांक 27 जून, 28 जून एवं 04 एवं 05 जुलाई, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर– भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19. दिनांक 30 जून एवं 02, 07 एवं 09 जुलाई, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी - बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20. दिनांक 25, 30 जून एवं 02, 07 एवं 09 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर - बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।(Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled)
21. दिनांक 28 जून एवं 03, 05, 10 एवं 12 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर - बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
रद्द होने वाली मेमू गाडियां:-
01) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
02) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । (Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled)
03) दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर - डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
04) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
05) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी – रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । (Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled)
08) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(09) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर - डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(10) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।(Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled)
(11 ) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेगी ।
(12) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेगी ।(Express and local 35 trains of Chhattisgarh canceled)
आंशिक रूप से रद्द रहने वाली गाड़ी:-
(1) गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।