IRTS अफ़सर की मौत : रेलवे के युवा अधिकारी की नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत…एक माह पहले ही हुई थी शादी…

IRTS officer dies: Young railway officer dies after being hit by train during non-interlocking बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर अनूपपुर-शहडोल के बीच चल रहे नान इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर डिविजन में बैकुंठपुर में पदस्थ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री योगेंद्र सिंह भाटी के ट्रेन की चपेट में आने से आकस्मिक निधन हो गया

IRTS अफ़सर की मौत : रेलवे के युवा अधिकारी की नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत…एक माह पहले ही हुई थी शादी…
IRTS अफ़सर की मौत : रेलवे के युवा अधिकारी की नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत…एक माह पहले ही हुई थी शादी…

IRTS officer dies: Young railway officer dies after being hit by train during non-interlocking

रायपुर, 24 जून/ बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर अनूपपुर-शहडोल के बीच चल रहे नान इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर डिविजन में बैकुंठपुर में पदस्थ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री योगेंद्र सिंह भाटी के ट्रेन की चपेट में आने से आकस्मिक निधन हो गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 2018 बैच के भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी श्री भाटी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री बघेल ने उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।

यादवेंद्र सिंह 2018 बैच के IRTS अफ़सर थे। पत्नी भी IRTS अफ़सर हैं।24 मई को दोनों की शादी हुई थी।छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में पदस्थ थे।रेलवे लाइन में काम करवा रहे थे। ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

अनूपपुर और शहडोल के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। 17 जून से यहां काम चल रहा है और 26 जून तक चलेगा। इसकी वजह से कई गाड़ियों को ब्लॉक दिया गया है और ट्रेनें कैंसिल है। गुरुवार को भी यहां काम चल रहा था। घटना शाम करीब 7.30 बजे की है। अमलाई आरआरआई केबिन के करीब काम के दौरान एक पटरी पर मालगाड़ी और दूसरी पटरी पर कटनी-बिलासपुर मेमू पहुंची।(IRTS officer dies: Young railway officer dies after being hit by train during non-interlocking)

ट्रेन का आते देख सभी अफसर, कर्मचारी और मजदूर रेलवे लाइन के किनारे हो गए। कुछ लोग दो लाइन के बीच की खाली जगह पर खड़े थे। ट्रेन के गुजरने के बाद पता चला कि ARM भाटी रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लथपथ घायल पड़े थे। उन्हें देखकर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें धनपुरी सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया। योगेंद्र सिंह भाटी बैकुंठपुर में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक पर कार्यरत थे। (IRTS officer dies: Young railway officer dies after being hit by train during non-interlocking)

प्रारंभिक जांच व पूछताछ में पता चला है कि रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी काम के दौरान RRI केबिन गए थे। वहां ऑफिसियलन काम करने के बाद केबिन से उतरकर रेलवे ट्रैक की तरफ आ रहे थे। हालांकि, काम के दौरान किसी को उनके आने की भनक नहीं लगी। तभी एक साथ दो ट्रैक पर मालगाड़ी और मेमू लोकल आ गई। इसके चलते किसी को हादसे की खबर तक नहीं लगी। ट्रेन गुजरने के बाद ARM भाटी को ट्रैक पर घायल पड़े देखा गया। अमलाई में बैकुंठपुर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक की ट्रेन की चपेट में आने की जानकारी मिलते ही बिलासपुर डिवीजन के अफसर भी हैरत में पड़ गए।(IRTS officer dies: Young railway officer dies after being hit by train during non-interlocking)