CG- TI सस्पेंड: घने जंगल में खुलेआम चल रहे जुए के बड़े फड़ पर छापा... स्कॉर्पियो में 'तुलसी संग रजनीश' का पोस्टर... बाराती बनकर पहुंची पुलिस... फिर जो हुआ... 8 गिरफ्तार.....

TI Suspended Raid on big gambling ring running openly in dense forest Tulsi Sang Rajneesh sticker in Scorpio 8 arrested

CG- TI सस्पेंड: घने जंगल में खुलेआम चल रहे जुए के बड़े फड़ पर छापा... स्कॉर्पियो में 'तुलसी संग रजनीश' का पोस्टर... बाराती बनकर पहुंची पुलिस... फिर जो हुआ... 8 गिरफ्तार.....
CG- TI सस्पेंड: घने जंगल में खुलेआम चल रहे जुए के बड़े फड़ पर छापा... स्कॉर्पियो में 'तुलसी संग रजनीश' का पोस्टर... बाराती बनकर पहुंची पुलिस... फिर जो हुआ... 8 गिरफ्तार.....

TI Suspended

जशपुर। तुबा के घने जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।️ पुलिस द्वारा ”तुलसी संग रजनीश“ का पाम्पलेट वाहन में चस्पा कर, बाराती बनकर मौके पर जाकर दबिश दिया गया।️ लापरवाही बरतने वाले निरीक्षक रामसाय पैंकरा निलंबित हुए। घने जंगल का रेकी कर आरोपियों तक पहुंचकर कार्यवाही की गई, भाग रहे आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा गया।️ आरोपियों से कुल नगदी रकम 102120 /- (एक लाख दो हजार एक सौ बीस) रू., 06 नग एंड्रायड मोबाईल, 04 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती बरामद किया गया है।️ आरोपियों के विरूद्ध थाना फरसाबहार में धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।️ रेड कार्यवाही में सम्मिलित टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम प्रदाय करने की घोषणा किया गया है।  

थाना फरसाबहार क्षेत्र के तुबा जंगल में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। दिनांक 05.03.2024 को उक्त जंगल में पुनः जुआ खेले जाने की सूचना मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा तत्काल उप पुलिस अधीक्षक ध्रुवेश जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा अपने वाहन को बाराती वाहन शुभ विवाह ”तुलसी संग रजनीश“ का पाम्पलेट चस्पा कर तुबा के घने जंगल में मोबाईल नंबर को सायबर सेल के सहयोग से ट्रेस कराते हुये, पहुंचविहिन अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में कोरोलिंग कर, कैमोफ्लाईज कपड़े में तुबा जंगल में चल रहे जुआ फड़ के पास तीनों ओर से घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया जाकर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम, मोबाईल, वाहन, ताश-पत्ती इत्यादि जप्त किया गया। 

️पुलिस द्वारा आरोपी 1-रूमाशंकर यादव उम्र 35 साल निवासी बगईझरिया थाना बागबहार, 2-धीरज चौधरी उम्र 30 साल निवासी तपकरा, 3-हरिश ताम्रकार उम्र 40 साल निवासी तपकरा, 4-हर्ष सोनी उम्र 19 साल निवासी तपकरा बस स्टैंड, 5-नवीन चौधरी उम्र 28 साल निवासी खड़ियाटोली थाना तपकरा, 6-मो. ईकबाल उम्र 49 साल निवासी ब्लाॅक कालोनी फरसाबहार, 7-नवीन सोनी उम्र 21 साल निवासी तपकरा घनश्याम नगर का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल नगदी रकम 102120 /- (एक लाख दो हजार एक सौ बीस) रू., 06 नग एंड्रायड मोबाईल, 04 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती बरामद किया गया।

️जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी फरसाबहार निरीक्षक रामसाय पैंकरा को निलंबित कर पुलिस लाईन जशपुर संबद्ध किया गया है। ️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप पुलिस अधीक्षक ध्रुवेश जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव भानुप्रताप चंद्राकर, निरीक्षक अंबरीष शर्मा थाना प्रभारी बागबहार, प्र.आर. 49 मिथलेष यादव, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 383 आषिषन प्रभात, आर. 169 पवन पैंकरा, आर. 546 ताराचंद मिरेन्द्र, आर. 558 तुलसीदास रात्रे, आर. 674 शैलेन्द्र सिंह, आर. 707 मनोज भगत, आर. अनिष एक्का, आर. 649 वाल्टर केरकेट्टा, सैनिक भरत गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।