छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में किया गया बदलाव जिलाधीश डॉ.सारांश मित्तर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर सुबह 7 बजे के बजाए 9 बजे कक्षाएं लगाने जारी किया आदेश पढ़े पूरी खबर




छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए
स्कूलों के समय में किया गया बदलाव जिलाधीश डॉ.सारांश मित्तर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर
सुबह 7 बजे के बजाए 9 बजे कक्षाएं लगाने का आदेश दिया
है। इसके साथ ही दोपहर की पाली में 12.45 बजे कक्षाएं
लगेंगी। इस व्यवस्था को तत्काल अमल में लाने कहा गया है।
प्रदेश के साथ ही बिलासपुर में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है।
बिलासपुर में तापमान में अचानक गिरावट आ गई है। इसके
चलते शीतलहर की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने भी
संभाग के शीतलहर की चपेट में आशंका जताई है। सर्दी के
इस मौसम में स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने की आशंका
है। लिहाजा, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने
सुबह
की पाली
में संचालित होने वाले स्कूलों को सुबह 7 बजे के बजाए 9
बजे शुरू करने का आदेश दिया है। इसी तरह दूसरी पाली में
12.45 बजे से कक्षाएं लगाने के आदेश दिए हैं। यह व्यवस्था
सोमवार से
शुक्रवार को
पहली पाली में लगेंगी प्राइमरी व मिडिल स्कूल की कक्षाएं
कलेक्टर ने दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूलों में पहली
पाली में प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की कक्षाएं लगाने के आदेश
दिए हैं। वहीं, दोपहर की पाली में हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी
की कक्षाएं लगाने को कहा है। यह व्यवस्था अब 31 जनवरी
तक लागू रहेगी।
शनिवार को सुबह की पाली में लगेंगे हाईस्कूल व हायर
लागू होगी। सेकेंडरी
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शनिवार को हाईस्कूल
और हायर सेकेंडरी स्कूलों की कक्षाएं सुबह की पाली में
लगाने को कहा गया है। इसी तरह दोपहर की पाली में
प्राइमरी की मिडिल स्कूल की कक्षाएं संचालित होगी।
बच्चों की सेहत बिगड़ने की है आशंका
दरअसल, कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है और कोरोना
के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन फैलने की आशंका है। ऐसे में बच्चों
में तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। ठंड बढ़ने
से बच्चों की सेहत खराब होने की चिंता है। यही वजह है कि
एहतियात के तौर पर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया
है।