CG- हत्या का खुलासा: परिवार के साथ मिलकर दूसरे पति की हत्या... दो दिन बाथरूम में छिपाया था शव... बदबू आने पर गड्ढे में फेंका... 4 आरोपी गिरफ्तार......
Chhattisgarh Crime, Murder of second husband, body was hidden in the bathroom for two days, 4 accused arrested बिलासपुर। हत्या कर साक्ष्य छिपाने वाले 04 आरोपियों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक द्वारा शराब के नशे में गाली गलौच एवं मारपीट करने पर आरोपियो ने हत्या किया। आरोपियो ने हत्या करने उपरांत 02 दिन तक मृतक के शव को छुपाकर बाथरूम मे रखा था। आरोपियों द्वारा शव से बदबू आने पर रात्रि में मोटर सायकल से ले जाकर सुमित्रा नगर घुरू के रोड किनारे ठिकाना लगाया। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने बदला घटना स्थल मृतक का गला दबाकर एवं सिर, सिने में राड से मारकर हत्या किये।




Chhattisgarh Crime, Murder of second husband, body was hidden in the bathroom for two days, 4 accused arrested
बिलासपुर। हत्या कर साक्ष्य छिपाने वाले 04 आरोपियों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक द्वारा शराब के नशे में गाली गलौच एवं मारपीट करने पर आरोपियो ने हत्या किया। आरोपियो ने हत्या करने उपरांत 02 दिन तक मृतक के शव को छुपाकर बाथरूम मे रखा था। आरोपियों द्वारा शव से बदबू आने पर रात्रि में मोटर सायकल से ले जाकर सुमित्रा नगर घुरू के रोड किनारे ठिकाना लगाया। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने बदला घटना स्थल मृतक का गला दबाकर एवं सिर, सिने में राड से मारकर हत्या किये।
पति की हत्या करने वाली महिला उसके भाई, बेटा और उसके पहले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला ने उससे दूसरी शादी रचाई थी। लेकिन, उसका पति उसे अपने बेटा और पहले पति से मिलने के लिए मना कर आए दिन मारपीट करता था। उसकी हरकतों से तंग आकर पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी सुमित्रा का पुराने पति और बच्चों से मिलना मृतक को पसंद नही था। घटना में प्रयुक्त आलाजरब एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया।
घुरू सैदा मेन रोड सुमित्रा नगर के पास सड़क किनारे खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी में पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी सकरी द्वारा स्टाफ के साथ घटना स्थल जाकर तस्दीक / निरीक्षण किया गया जो अज्ञात व्यक्ति का शव 02-03 दिन पूर्व का होना प्रतित हो रहा था एवं खेत के पानी में पड़े होने से पहचान करना मुस्किल था। जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। जिस पर शव के पास पड़े पर्स से आधार कार्ड मिला।
जिसमें सैय्यद कमाल पिता सैय्यद मोईद्दीन उम्र 35 साल साकिन संजय नगर चाटीडीह थाना सरकंडा लेख था, जिस पर थाना प्रभारी सकरी द्वारा थाना सरकडा को सूचना देने पर थाना सरकंडा में सैय्यद कमाल खान का गुम इंसान दर्ज होना बताया गया, जिस पर उनके परिजनों को पहचान हेतु घटना स्थल तलब किया गया, जो अज्ञात मृतक को उसके परिजनों द्वारा गुम इंसान सैय्यद कमाल होना बताया गया। बाद मृतक का साला सलीम पेंटर की सूचना पर थाना सकरी में मर्ग क्रमांक 69 / 2022 पंजीबद्ध कर पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया।
मृतक के शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा गया। जो पी. एम. बाद डॉक्टर साहब द्वारा गला घोटने से एवं मृतक के शव को 02-03 दिन पूर्व का होना लेख पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया जिस पर मृतक के परिजनों से पता चला कि मृतक करीब 03-04 वर्ष पूर्व से सकरी निवासी सुमित्रा तिवारी मानिकपुरी को अवैध रूप से पत्नि बनाकर जरहाभाठा में किराये के मकान में रखना बताये।
मृतक अपनी पत्नि सरिफुन निशा एवं अपने बेटे को रात्रि करीबन 10.30 बजे तक मोहर्रम ताजिया दिखाकर अपने घर संजय नगर चांटीडीह से आ रहा हूँ कहकर निकला था, जो शाम 04.30 बजे सरिफुन निशा अपने पति कमाल को खाना बनाने के नाम से पूछने पर रात में खाना खाने आउंगा बोला था जो पूनः फोन करने पर मोबाईल बंद आ रहा था कि सुबह करीबन 12.00 बजे सुमित्रा द्वारा मृतक के साला सलीम को उसके गैरेज में जाकर बताई कि 02-03 दिन से तुम्हारा जीजा नही आया है तथा उसकी स्कूटी इंदू चौक में खड़ी है कहकर सुमित्रा चली गई।
जिसके जरहाभाठा के घर में पता करने पर सुमित्रा घर में ताला बंद कर फरार हो गई थी। दिनांक 14.08.2022 को मृतक की पत्नि द्वारा थाना सरकंडा में गुम इंसान कायम कराया गया। प्रकरण में सुमित्रा की पतासाजी तथा उसके पुत्र दीपक तथा उसके पूर्व पति जगजीवन का पता तलाश किया गया जो घर से फरार होना पता चला, जिस पर सुमित्रा के भाई राजकुमार महंत को पकड़कर पूछताछ करने पर आना कानी कर रहा था जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतक सैय्यद कमाल द्वारा शराब पीकर सुमित्रा के साथ रात्रि करीब 10.00 बजे मारपीट गाली गलौच करने एवं मना करने पर दीपक राजकुमार और जगजीवन से भी मारपीट करने पर सभी मिलकर मृतक कमाल को पकड़कर जमीन में पटककर गमछे से गले में गाठ बांधकर गला दबाकर लोहे के राड़ से सिने और सिर में मारकर हत्या किए।
मरने पर चारों शव को उठाकर बाथरूम में 02 दिन तक रखना बताये एवं शव से बदबू आने पर दीपक द्वारा अपने दोस्त से लाये मोटर सायकल में मृतक के शव को रखकर रात्रि में घुरू सैदा मार्ग में फेंकना बताये, जिस पर आरोपी दीपक तिवारी, जगजीवन एवं सुमित्रा को उनके घर बटालियन गेट के सामने सकरी में दबिश देकर पकड़कर थाना लाकर पूछताछ किया गया, जिस पर चारो मिलकर अपराध करना स्वीकार किये। घटना में प्रयुक्त आलाजरब एवं मोटर सायकल को बरामद कर जप्त किया गया एवं चारो आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जाती है।
नाम आरोपीगण :
राजकुमार महंत उम्र 38 साल साकिन गायत्री मंदिर के पिछे वार्ड क्र. 1 सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग.
दीपक तिवारी उम्र 23 साल साकिन बटालियन के पास सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग.
सुमित्रा तिवारी मानिकपुरी पति सैय्यद कमाल उम्र 48 साल सांकिन ओम नगर जरहा भाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासुपर छ.ग.
जगजीवन प्रसाद तिवारी उम्र 51 साल साकिन बटालियन के पास सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग.