CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले 48 घंटे तक कहर मचाएगी धुआंधार बारिश, ओले गिरने के आसार, यलो अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम....

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में हो रही छुटपुट वर्षा का दौरा अब खत्म हो गया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा कम हो गई है, जिसकी वजह से गुरुवार को प्रदेश में मौसम मुयत: शुष्क रहा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।

CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले 48 घंटे तक कहर मचाएगी धुआंधार बारिश, ओले गिरने के आसार, यलो अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम....
CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले 48 घंटे तक कहर मचाएगी धुआंधार बारिश, ओले गिरने के आसार, यलो अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम....

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में हो रही छुटपुट वर्षा का दौरा अब खत्म हो गया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा कम हो गई है, जिसकी वजह से गुरुवार को प्रदेश में मौसम मुयत: शुष्क रहा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। तथा अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोप फिर सक्रिय होने की संभावना है, जिससे प्रदेश में 2 मार्च से फिर वर्षा का दौर प्रारंभ हो सकता है।


मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार, सिस्टम के प्रभाव से छाने वाले बादल की वजह से दिन का तापमान सामान्य से कम हो गया था और रात का पारा चढ़ा हुआ था। अब आसमान साफ हो चुका है, जिसकी वजह से रात का पारा घटने और दिन का तापमान वृद्धि की ओर अग्रसर होगा। 

बुधवार को शहर के ऊपर से बादल छंटने की वजह से दिन में गर्माहट महसूस हुई और इस तरह का असर अगले दो दिन रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम में पुनः बदलाव होने के संकेत नजर आ रहे हैं। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के शक्तिशाली होने का अनुमान है. एक बार फिर बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी के आने की संभावना है। इससे बादल छाने और कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और गाज गिरने की स्थिति बनने के आसार हैं।