CG ब्रेकिंग : दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर, सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान, यूथ हॉस्टल की सीट बढ़कर होगी इतनी, फ्री कोचिंग के साथ स्कॉलरशिप देगी सरकार.....
IAS-IPS बनने की चाहत रखने वाले छत्तीसगढ़ के युवाओं की राह अब और भी आसान होने वाली है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी की चाहत रखने वाले बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है।




रायपुर। IAS-IPS बनने की चाहत रखने वाले छत्तीसगढ़ के युवाओं की राह अब और भी आसान होने वाली है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी की चाहत रखने वाले बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि युवा अभ्यर्थियों के लिए यूथ होस्टल की 65 सीट को बढाकर अब 200 कर दिया जायेगा। ताकि छत्तीसगढ़ के ज्यादा से ज्यादा बच्चों के सपनों को पर लग सके। दिल्ली दौरे पर समाचार एजेंसी से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि UPSC की तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए दिल्ली स्थित द्वारिका में यूथ हॉस्टल की संख्या बढ़ायी जा रही है।
पहले यहां सिर्फ 65 बच्चों के लिए सीट उपलब्ध थी, लेकिन अब उसे सीधे तीगुना बढ़ाया जा रहा है। आपको बता दें कि इन बच्चों को सरकार की ओर से छात्रवृत्ति भी दी जाती है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी दिल्ली में करवाई जाती है।
इस योजना के तहत राज्य के एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को यूपीएससी की फ्री कोचिंग दी जाएगी, उन्हें निशुल्क परीक्षा की तैयारी करने का मौका मिलेगा। यही नहीं छात्रों को हजार रुपये की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इस योजना में शामिल होने वाले बच्चों को आनलाइन अप्लाई करना होता है। प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद राज्य सरकार तैयारी करने वाले बच्चों को दिल्ली में हर सुविधा उपलब्ध कराती है। फ्री कोचिंग के दौरान सरकार की तरफ से ही हर विषय के विशेषज्ञों की क्लास बच्चों के लिए करायी जाती है।