ग्राम पंचायत तेंदुआ मुड़पार में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज होनी थी सुनवाई मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहिरे ने खुद के दिए आदेश को बदल कर बढ़ाई डेट कहा कोर्ट से आया था फोन पढ़े पूरी खबर

ग्राम पंचायत तेंदुआ मुड़पार में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज होनी थी सुनवाई मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहिरे ने खुद के दिए आदेश को बदल कर बढ़ाई डेट कहा कोर्ट से आया था फोन पढ़े पूरी खबर

ग्राम पंचायत मुड़पार तेंदुआ मस्तूरी में पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधियों व सरपंच के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिनों पहले ही मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी पंकज डाहिरे ने जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए 28,8,2021 का डेट दिया था इसी दिन तेंदुआ मुड़पार के सरपंच को  अधिकारियों के समक्ष अपना बहुमत हासिल करना था पर मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी पंकज डाहिरे ने इस डेट को फिर से बढ़ा दिया है अब इस पूरे मामले में पंचायत के सभी 14 पंच कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं 14 पंचों से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि मस्तूरी के अधिकारियों से हमारा विश्वास उठ चुका है धीरे-धीरे वे डेट को आगे बढ़ा रहे हैं ताकि सरपंच को संभलने का मौका मिल जाए मालूम हो कि ग्राम पंचायत तेंदुआ मुड़पार में उपसरपंच को लेकर 14 जनप्रतिनिधि हैं और 14 में से 14 ने सरपंच के कार्यो से असंतुष्ट होकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया है जिसको 1 महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है पर इसमें कार्यवाही के नाम पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है और जिस तारीख को कार्रवाई होनी थी दोपहर 12:00 बजे का समय दिया गया था ठीक उसी दिन दोपहर 12:30 बजे एसडीएम मस्तूरी पटवारी के माध्यम से नया आदेश जारी करते हैं और सुनवाई का डेट आगे बढ़ा दिया जाता है आम लोगों की समझ से यह बात बिल्कुल परे है कि कोर्ट में सरपंच ने याचिका दायर किया है पर स्टे आर्डर अभी आया नहीं है ना ही 14 पंच में से किसी को भी मिला है और ना ही मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है पर मस्तूरी एस डी एम मस्तूरी का कहना है की उनको कोर्ट से फ़ोन आया था इसलिए डेट को आगे बढ़ाया गया है सोचने वाली बात ये है की कोर्ट ने आदेश किया है तो आदेश की कॉपी कहा है और क्यों अभी तक किसी भी पंच को नहीं मिला  है यह मस्तूरी क्षेत्र का पहला मामला है जहाँ डायरेक्ट कोर्ट से कॉल आया है वो भी डेट बढ़ाने के लिए ताज्जुब की बात तो यह है कि पंचायत के सभी 14 पंचों को यह बताया गया है कि आदेश आने के 7 दिन के बाद कार्यवाही की जाती है और 7 दिन पूरा नहीं हुआ है इसलिए कार्यवाही दिनांक को बढ़ाया गया पर एसडीएम साहब ने जो पंचायत के 14 पंचो को लिखित आदेश दिया है उसमे लिखित में कुछ और दिया है और बोल कुछ और रहे हैं अब यह समझ से परे है कि मस्तूरी एसडीएम बोल कुछ रहे है और कर कुछ और रहे है क्या यह सरपंच को बचाने का एक फॉर्मूला है यह एक बड़ा सवाल है खैर वजह जो भी हो मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहिरे स्वच्छ छवि के अभी तक माने जाते हैं पर इस फैसले के बाद जनप्रतिनिधियों का विश्वास उन पर बना रहता है यह देखने वाली बात होगी


सरपंच ने कोर्ट में स्टे लगवा दिया है मेरे को कोर्ट से फोन आया था इसलिए डेट बढ़ा दिया गया है 28,8,21 से 8,9,21 कर दिया गया है 

पंकज डाहिरे 
एस डी एम मस्तूरी