CG रईसजादे की गुंडागर्दी का VIDEO:कार सवार की गाड़ी के सामने आया युवक तो उसे लाठी निकाल रईसजादे ने निर्ममतापूर्व दौड़ा-दौड़ा कर पीटा… तमाशा देखती रही भीड़ …हाथ जोड़ती रही उसकी पत्नी,फिर जो हुआ…देखे दिल-दहला देने वाला गुंडागर्दी का विडीओ…

Chhattisgarh VIDEO of Raisazade's hooliganism: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी बिलासपुर के गोलबाजार में राखी की खरीददारी करने निकले परिवार के साथ गुंडागर्दी करने वाले युवक का वीडियो देखकर आप भी हिल जाएंगे। कार के ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक मामूली सी बात पर बाइक सवार को लाठी निकालकर जानवरों की तरह पीट रहा है। When the young man came in front of the car of the car rider, then the nobleman took out the stick and beat him mercilessly.

CG रईसजादे की गुंडागर्दी का VIDEO:कार सवार की गाड़ी के सामने आया युवक तो उसे लाठी निकाल रईसजादे ने निर्ममतापूर्व दौड़ा-दौड़ा कर पीटा… तमाशा देखती रही भीड़ …हाथ जोड़ती रही उसकी पत्नी,फिर जो हुआ…देखे दिल-दहला देने वाला गुंडागर्दी का विडीओ…
CG रईसजादे की गुंडागर्दी का VIDEO:कार सवार की गाड़ी के सामने आया युवक तो उसे लाठी निकाल रईसजादे ने निर्ममतापूर्व दौड़ा-दौड़ा कर पीटा… तमाशा देखती रही भीड़ …हाथ जोड़ती रही उसकी पत्नी,फिर जो हुआ…देखे दिल-दहला देने वाला गुंडागर्दी का विडीओ…

Chhattisgarh VIDEO of Raisazade's hooliganism:

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी बिलासपुर के गोलबाजार में राखी की खरीददारी करने निकले परिवार के साथ गुंडागर्दी करने वाले युवक का वीडियो देखकर आप भी हिल जाएंगे। कार के ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक मामूली सी बात पर बाइक सवार को लाठी निकालकर जानवरों की तरह पीट रहा है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में इसके खिलाफ जम कर प्रतिक्रिया हुई। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी इसको लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। 

 

11 अगस्त को राखी से एक दिन पहले 10 अगस्त की शाम एक परिवार खरीददारी करने निकला था। मूलतः करगीकला डंगनियापारा थाना कोटा निवासी युवक रविदास बिलासपुर के लिंगियाडीह में रह कर बीएसएनएल कार्यालय में ड्राइवरी का काम करता है। वह दस अगस्त की शाम मोटरसाइकिल में अपनी पत्नी अनिता को लेकर दूसरे दिन राखी त्यौहार के मद्देनजर खरीदी करने गोलबाजार गया था। गोलबाजार किशन चौक के पास पहुँचे तो वहां ट्रैफिक जाम था। उसी दौरान सामने से आ रही एक कार के चालक ने कार को ठोकर मारने का आरोप लगा पहले कार का शीशा उतार कर रविदास को मारा। फिर कार से डंडा निकालकर रविदास के साथ मारपीट जानवरों की तरह मारा। इस दौरान रविदास की पत्नी कार चालक के सामने गिड़गिड़ाती रही पर कार चालक नही पसीजा और उनसे भी दुर्व्यवहार व धक्का मुक़्क़ी कर रविदास को जमीन पर पटक कर लातों से पिटाई कर दी। इस दौरान आस पास के लोग व एक युवती भी रविदास की पत्नी के साथ बीचबचाव की कोशिश कर रही थी। रविदास भी भाग कर बचने की कोशिश कर रहा था पर आरोपी लगातार उसे पकड़ कर आधे घण्टे तक मारपीट करता रहा।

देखिए वीडियो...

 

 

रविदास BSNL दफ्तर में कार चालक है। बाजार से राखी लेकर लौटते समय सदरबाजार के पास मसानगंज निवासी सैफ अब्बास अपनी कार से गुजर रहा था। रविदास की बाइक उसके सामने आ गई। तब सड़क जाम करने के नाम पर उसने गाली देते हुए रविदास को थप्पड़ मार दिया। उसके मना करने पर वह कार से नीचे उतरा और फिर दौड़ा-दौड़ाकर बेसबॉल स्टिक और लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस ने केस दर्ज कर निभाई औपचारिकता
युवक की सरेराह पिटाई करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी शेख अब्बास के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। लेकिन, पुलिस ने अब तक उसकी गिरफ्तार करना तो दूर उसे पकड़कर पूछताछ तक नहीं की है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है।

 

 

तमाशा देखती रही भीड़, किसी ने कुछ नहीं बोला


कार सवार शेख अब्बास बीच बाजार में खुलेआम गुंडागर्दी कर पत्नी के सामने पति पर लात-घूंसे चला रहा था। वहीं, पत्नी बीच-बचाव करने इधर-उधर दौड़ रही है। लेकिन, बाजार में मौजूद भीड़ मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे। किसी ने न तो कार सवार युवक को ऐसा करने से मना किया और न ही किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी