किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड के मुलगांव धान खरीदी केंद्र के अंतर्गत 15 गांव के किसान प्रतिनिधियों का बैठक संपन्न- मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
छत्तीसगढ़ धमतरी...खरीफ फसल धान खरीदी वर्ष 2022-23 में पांच एकड़ तक खातेदार की धान खरीदी धान उपार्जन केंद्रों में एक मुश्त एक बार में ही खरीदी हो और अगर एक मुश्त नहीं खरीदेंगे तो कर्ज की राशि कटौती भी किस्तों में ही कांटी जाए - रामायण लाल
राजीव गांधी न्याय योजना में अंतराल की राशि भी खाते में एक साथ एक बार में ही जमा हो किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड के द्वारा सात अगस्त दिन रविवार को दोपहर बारह बजे से मुलगांव धान खरीदी केंद्र के अंतर्गत आने वाले 15 गांव बिरझूली, पेंड्रा,कुसुमखूंटा,गोबरापठार,आलेखूंटाबोदलबाहरा, पठार,मुलगांव, बेन्द्राचुवा,सोनारिनदैहान,पिपरौद, खड़मा, गिरहोला, मड़वापथरा,सरैरुख के किसान प्रतिनिधियों का बैठक रखा गया था। किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड के अध्यक्ष रामायण लाल द्वारा किसानों के मांग अनुसार बैठक प्रस्तावना रखते हुए विषयवार विस्तार से विषयों को रखा गया और उपस्थित किसान प्रतिनिधियों द्वारा विचार रखते हुए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें विषय क्रमांक पहला अनुसार किसानों के हित में मुख्यमंत्री एवं सिहावा विधायक एवं कुरुद विधायक से मिलने के लिए- विषय इस प्रकार से है सत्र 2022-23 खरीफ फसल समर्थन मूल्य में धान की खरीदी पांच एकड़ तक खातेदार की धान खरीदी एक मुश्त हो। राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत मिलने वाले अंतराल की राशि एकमुश्त जमा हो। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का नवीन शाखा सिंगपुर तहसील मगरलोड जिला धमतरी में स्थापना हो।सिंगपुर सोसायटी से पृथक मोहेरा एवं मुलगांव धान खरीदी केंद्र को नवीन सोसायटी बनाया जाये। प्राप्त पत्र अनुसार सोडूड बांध नहर निर्माण विस्तार कार्य ग्राम दुगली तक के लिए स्वीकृति है जिसे सिंगपुर कृषि क्षेत्र के 40 गांव तक नहर निर्माण विस्तार कार्य कि स्वीकृति हो जिससे 40 गांव के किसानों को लाभ मिलेगा, इन सभी मागों के स्वीकृति के सत्ता पक्ष से प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी से एवं सिहावा विधायक डॉ लछमी ध्रुव से मिलेंगे एवं विपक्ष में कुरुद विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक अजय चंद्राकर जी पूर्व केबिनेट मंत्री से मुलाकात करेंगे क्योंकि इस सिंगपुर कृषि क्षेत्र से आप दो बार विधानसभा का नेतृत्व किए हैं जब यह कृषि क्षेत्र कुरुद विधानसभा के अंतर्गत आता था। विषय दूसरा प्राथमिक साख सहकारी समिति सिंगपुर के किसान आम सभा आयोजित करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा मगरलोड के प्रबंधक को ज्ञापन देंगे। तीसरा धान खरीदी केंद्र मुलगांव के लिए चबूतरा निर्माण,मैदान समतलीकरण व गोदाम भवन निर्माण के लिए कलेक्टर और विधायक सिहावा को स्मरण पत्र सौपेंगे। चौथा प्रत्येक गाँवों में पांच -पांच किसान प्रतिनिधि का चयन सर्वसम्मति से गांव में बैठक कर बनावेंगे।पांचवा प्रत्येक तीन माह में इस तरह का बैठक धान खरीदी केंद्र अनुसारआयोजित होगा। छटवां दूर संचार सेवा जियो का नेटवर्क ग्राम मड़वा पथरा और कुसुमखूंटा में लगे टावर का रेंज ग्राम मुलगांव तक बढ़ाने के लिए कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन।इस प्रकार से उपस्थित किसान प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से विषय अनुसार प्रस्ताव पारित किया गया है। आज के बैठक में मुख्य रूप से किसान प्रतिनिधि जन दुखित राम ध्रुव, भारत दिवान,अर्जुन नगारची, कंवल सिंह सेन,गौतम ध्रुव, हेमंत सिन्हा,कीर्तन यादव, चोवा साहू, हरिश्चंद्र साहू, बलदेव मरकाम,सुरेश साहू, खेमलाल सेन,पंचराम,जगत नेताम,गेंदलाल,युवराज सिंह,नन्दकुमार, हुकुम राम,चैत राम,किसुन राम,पुरषोत्तम ध्रुव, गणेश ध्रुव, पुसौ ध्रुव, पलटू ध्रुव, फागु राम सिन्हा, विस्नु दिवान,फागु ध्रुव, टोमेश्वर साहू,जगदीश साहू,पूनारद ध्रुव,महेन्द साहू,देश राम ध्रुव सहित15 गांवों से किसान प्रतिनिधि जन बैठक में शामिल हुए थे।
