DHAMTARI : आयुष्मान कार्ड बनाने जिला कार्यालय परिसर में रविवार से 30 सितम्बर तक लगेगा शिविर...




छत्तीसगढ़ धमतरी...आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आगामी 30 सितम्बर तक पंजीयन कर कार्ड बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने उक्त योजनांतर्गत जिले में शत-प्रतिशत कार्ड बनाने विशेष तौर पर जोर देते हुए इसके लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी पांच दिनों में युद्ध स्तर पर कार्ड बनाने जाएंगे, जिसके तहत कलेक्टोरेट परिसर में रविवार 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक शिविर लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। बताया गया है कि कलेक्टोरेट में रविवार से सुबह नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक स्वास्थ्य, खाद्य विभाग तथा कियोस्क (सीएससी) की टीम अपनी सेवाएं देंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुरे ने बताया कि योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर आना होगा। साथ ही जिन लोगों ने अब तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है, उनका भी राशन कार्ड इस दौरान बनाया जाएगा। उन्होंने हितग्राहियों से मास्क पहनकर तथा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आने का अनुरोध किया है। कलेक्टर ने जिलावासियों से पुनः अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की इस महती योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड अवश्य बनवाएं।