CG:ज़िले की सभीनगरीय निकायों में चला सामूहिक स्वच्छता अभियान...अधिकारियों,जनप्रतिनिधि, सहित आम नागरिकों ने किया श्रमदान...विधायक आशीष छाबड़ा ने मितानिन समाज सेवी संगठनों को किये सम्मानित
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में ज़िले के सभी नगरीय निकायो के समस्त वार्डो में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत आज 1 अक्टूबर आयोजित किए जाने वाले “ एक तारीख” एक घंटा - साफ/सफाई के लिए श्रमदान किया गया इसमें अधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने गली,मोहल्ले व सार्वजनिक स्थानों में सामूहिक रूप से साफ़-सफ़ाई कर अपना श्रमदान किया। लोग शहरी स्वच्छता के लिए स्वामित्व लेने में उत्साहित नज़र आये। लोगों को स्वच्छता प्रति जागरूक करने रैली निकाली ज़िला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा ने उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती शकुन्तला मंगत साहू पार्षदगण सहित सफ़ाई. कर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायका मितामिन और समाजसेवी संगठन गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में विधायक आशीष छाबड़ा ने भी स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता दीदियों, मितानिन और समाज सेवी संगठनएसमाज सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया । उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता का संदेश दियाउनका संदेश हम सबको स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने सफ़ाई दीदियों और मितानीन के कार्यों की भूरी.भूरी प्रशंसा की।नगर के समाज सेवी संगठनों की सफ़ाई और नगर को हरा.भरा करेने के काम कि तारीफ़ की। विधायक ने कहा कि सफ़ाई स्वच्छता हमारे जीवन और वातावरण को ख़ुशनुमा बना देता है। स्वच्छता दीदियों ने नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिएए घर.घर से कचरा इकट्ठा करने वाली दीदियां ष्एक.एक घर को 1 अक्तूबर को एक घंटा नगर की सफ़ाई हेतु हेतु आमंत्रण दिया था। नागरिकों से अपने स्वच्छता उपकरण जैसे झाड़ूए बाल्टीए फावड़ा आदि लाने की अपील भी की थी। बीते शनिवार को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 01 अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर समस्त नागरिकों को समय निकालकर श्रमदान के इस अभियान में सहयोग की अपील की और गांधी जयंती के अवसर पर राज्य के हर गली मोहल्ले को सेवाग्राम बनाने में अपना योगदान देने हेतु प्रयास करने का आव्हान किया था। कार्यक्रम का संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भूपेन्द उपाध्याय ने किया।
