15 साल बाद एक दूसरे से मिले तो नही रहा खुशियों का ठिकाना...

विद्यार्थी जीवन मे एक साथ पढ़ाई करने के 15 साल बाद जब एक दुसरे को मिले तो खुशियों का ठिकाना नही रहा।इन 15 वर्षों में कोई मोटा हो गया था,किसी के बालों में सफेदी आ गयी थी तो कोई मोटा चश्मा लगाए फिर रहा था पर इन सबके बीच एक बात सामान थी कि सबके चेहरे में खुशियां बिखरी हुई थी।

15 साल बाद एक दूसरे से मिले तो नही रहा खुशियों का ठिकाना...

Dhamtari 

जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के 2005 बैच के विद्यार्थी जो कि अब सब शिक्षक बनकर देश और प्रदेश में विभिन्न जगहों पर रह कर शिक्षा प्रदान कर रहे है सबने मिलकर मिलन समारोह मनाया और इस दिन को यादगार बनाया।इस दरम्यान दिनभर विभिन्न खेलकूद,गीत-संगीत और नृत्य का आयोजन किया गया। सभी शिक्षकों ने अपनी इन 15 वर्षों में जिंदगी के उतार-चढ़ाव व शिक्षकीय अनुभवोंको साझा किए। अंत मे केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया।

इस अवसर पर कैलाश सोन,कविता हिरवानी,दीपक साहू,मानसिंह साहू,वंदना साहू,हेमलता सिन्हा,राकेश चंद्राकर,गोविंद निषाद,प्रफुल्ल सिंहसार,तेज नाग,दीपारानी यादव,किरण कुलदीप,अनिता सिन्हा,ममता खुर्राट,डिलेश्वरी नवरंग,नरेंद्र साहू,नोहर साहू,होरीलाल साहू,भेलेश्वर ठाकुर,खुमेश्वर साहू,रूपसिंह साहू,प्रफुल्ल ध्रुवंशी,देवसिंग चेलक,भेखराम नागरची,ईश्वर लाल जांगड़े,सियाराम साहू शामिल थे।