मुक्तिमोर्चा ने की दंतेश्वरी मंदिर परिसर के 1 किलोमीटर तक व्यापार मेला या मीना बाजार को प्रतिबंधित करने की मांग...




मुक्तिमोर्चा ने की दंतेश्वरी मंदिर परिसर के 1 किलोमीटर तक व्यापार मेला या मीना बाजार को प्रतिबंधित करने की मांग
बस्तर के बेटे और मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता नवनीत चांद के नेतृव में पदाधिकारियों ने सौपा ज्ञापन
जगदलपुर । बस्तर डिप्टी कमिश्नर से बस्तर के बेटे और मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता नवनीत चांद के नेतृव में पदाधिकारियों ने बस्तर में आस्था के पर्व दशहरा में उमड़ने वाले जन सैलाब व कानून व्यवस्था,सुरक्षा,यातायायत में बढ़ते दबाव के मद्देनजर मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर के 1 किलोमीटर के अंतर्गत व्यापार मेला या मीना बाजार को प्रतिबंधित करने की मांग रखी है।
नवनीत ने कहा है कि बस्तर के विश्व विख्यात दशहरा का पर्व पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए आस्था का पर्व है । उन्होंने कहा कि आस्था के लिए उमड़ी जनसैलाब को देख, कानून व्यवस्था,सुरक्षा माप दंड , यातायात पर भारी दबाव निर्मित हो जाता है इस तरह दशहरा पर्व स्थल के समीप ,कुछ संस्थाओं और व्यापारियों के निजी लाभ के लिए 1 किलोमीटर के दायरे में व्यापार की अनुमति देना गैरवाजिब होगा इसके चलते श्रद्धालुओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है । नवनीत ने कहा कि इसलिए जन हित में इस प्रतिबंध की हम मांग करते हैं।
इस अबसर में उनके साथ इस दौरान पदाधिकारियों के रूप संतोष सिंह,ओम मरकाम,विवेक पांडे,डेनिस राज, धनसिंग बघेल.उपस्थित थे।