गिरफ्तारी से बचने आरोपी लगातर बदल रहा था अपना ठिकाना,दुष्कर्म के आरोपी को हरदीबाजार ने किया गिरफ्तार....




नयाभारत कोरबा 21जून2022 मामला इस प्रकार हैं दिनांक 17/04/2022 को प्रार्थी चौकी हरदीबाजार में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फूसला कर कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 145/22 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया,विवेचना के दौरान आज 23/06/2022 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी नंदलाल कश्यप पिता लखन लाल कश्यप उम्र 20 वर्ष कसईपाली थाना दीपका के कब्जे से ग्राम नीमपानी चौकी चैतमा से बरामद कर पीड़िता से पूछताछ करने पर बताई कि 13/04/2022 को आरोपी नंदलाल कश्यप द्वारा पीड़िता को बहला फूसला कर भगा कर ले गया था और शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के मना करने के बावजूद पीड़िता के साथ कई बार जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया है जिससे प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376 भादवि.,4, 6 पॉक्सो अधि. जोड़ी गई है, जिससे आरोपी नंदलाल कश्यप के द्वारा अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार,सउनि. प्रदीप यादव, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौतम पटेल, आरक्षक गौकरण श्याम,म.आर. ममता दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।