कांग्रेसियों ने शहीद श्री महेंद्र कर्मा की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

कांग्रेसियों ने शहीद श्री महेंद्र कर्मा की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

दोरनापाल -छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के भूतपूर्व नेता प्रतिपक्ष ,आदिवासि नेता, सलवा जुडुम के प्रणेता, झीरम घाटी हमले में शहीद बस्तर टाईगर महेन्द्र कर्मा जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी दोरनापाल के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वर्गीय महेंद्र कर्मा जी के छायाचित्र पर फूलमाल्या अर्पण कर 72वीं जयंती मनाया गया और श्रद्धांजलि दी गई।

 

दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता माड़वी ने स्वर्गीय महेंद्र कर्मा जी के जीवन के बारे में संक्षेप बताते हुए कहा कि - कर्मा जी छत्तीसगढ़ राज्य से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंधित एक भारतीय आदिवासी राजनीतिक नेता थे। वह 2004 से 2008 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। 2005 में, उन्होंने छत्तीसगढ़ में माओवादी समूह नक्सलियों के खिलाफ सलवा जुडूम आंदोलन के आयोजन में एक शीर्ष भूमिका निभाई। वह 2000 से 2004 में राज्य गठन के बाद से अजीत जोगी कैबिनेट में उद्योग और वाणिज्य मंत्री थे। उनकी नक्सलियों द्वारा 25 मई 2013 को सुकमा में उनकी पार्टी द्वारा आयोजित एक परिवर्तन यात्रा रैली की बैठक से लौटते समय झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।नक्सली हमले में शहीद महेन्द्र कर्मा नक्सलियों के खिलाफ आंदोलन के सबसे मुखर और जुझारू नेता थे। 

इस जयंती कार्यक्रम में दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता माड़वी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, मगम्मा जी,यूथपति यादव,वार्ड पार्षद शिव कुमार भारती,सुसंतो राय,विधायक प्रतिनिधि रवि मंडल,सुखराम यादव,सोनू मंडावी, पुतु खान, नाजिम,रोहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।