दो दिनों के बाद नवापारा में विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।

After two days, Vijayadashami festival was celebrated with pomp in Navapara.

दो दिनों के बाद नवापारा में विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।
दो दिनों के बाद नवापारा में विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।

लखनपुर - सरगुजा के ग्रामीणवांचल क्षेत्र में आज विजयादशमी महा पर्व कि रही धुम बुराई पर अच्छाई की जीत का मनाया गया जश्न लखनपुर के ग्राम पंचायत नरकालो नवापारा में सनातन धर्म के परमपरानुसार दशहरा मनाया गया,,क्षेत्र के अम्बिकापुर लखनपुर के बाद नवापारा खेल मैदान में आख़री रावण जलाये जाने के रस्म को अंजाम दिया गया। इस मौके पर दशहरे मेला में काफी भीड़भाड़ देखी गई। दशहरा मेला में दूरदराज इलाकों से आये दर्शकों ने दशहरे का लुत्फ उठाया। सिलसिलेवार एक के बाद एक रावण पुतलों को जलाये जाने के बाद धार्मिक तर्क के आधार पर अच्छाई बुराई सत्य असत्य के बारिकियों को लोगों ने जाना वक्ताओं ने अपने अभिभाषण में कहा कि रामायण में रावण के अंहकार अभिमान, दुष्विचार के पृष्ठभूमि में पूतला फूंकने के रस्मों रिवाज को समाज के बीच अख्तियार किया गया।

प्रत्येक्ष या अप्रत्येक्ष रूप से फैले समाज में रावण रूपी बुराईयों को जलाकर भस्म किये जाने के पीछे अच्छाई बुराई को आम जनमानस को समझने समझाने का एक मकसद है ताकि लोग अच्छे बुरे को समझ सकें। रावण दहन करने के पीछे अच्छाई को जानने का पैगाम जनजन तक पहुंचे रावण दहन का यही उद्देश्य रहा है। क्षेत्र में रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने अलग अलग अंदाज में शब्दों को बांध कर जनसमुदाय के बीच पेश किया परन्तु सबके कहने का मतलब सिर्फ बुराई का समूल नष्ट किया जाना था। फिलहाल ग्राम अमगसी नवापारा के अलावा अन्य दूसरे गांवों में साल का विजयादशमी पर्व सम्पन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम में युवा नेता गोपाल सिन्हा ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई के जीत का पर्व है जिसके लिए आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ साथ ही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। प्रबोध मिंज ने भी मंच से उपस्थित जन मानस को संबोधित किया तथा दशहरे पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक और सांसद कमलभान सिंह के साथ युवा नेता गोपाल सिन्हा,प्रबोध मिंज,मण्डल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष ग्रामीण यादव ,यतेन्द्र पांडेय, राकेश साहू ,समिति अध्यक्ष अजीत सिंह ,विक्रम सिंह, गिरीश सिंह सहित समिति सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।